Delhi Weather Update: मौसम ने मारी पलटी! फरवरी का सबसे गर्म दिन रहा बुधवार, गुरुवार को कई इलाकों में बारिश

Delhi Mausam news
X
मौसम समाचार।
Delhi Weather Update: दिल्ली का मौसम बदल गया है। आज सुबह से ही दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है। कल यानी बुधवार का दिन फरवरी का सबसे गर्म दिन रहा था।

Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम ने गजब की पलटी मारी है। आज सुबह से ही मौसम काफी खराब है और दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी भी हो रही है। मौसम विभाग ने पहले ही 27 और 28 फरवरी को बारिश की चेतावनी दे दी थी। इसका असर कल से ही दिखने लगा था, कल शाम आसमान में बादल छाए रहे, जो कि सुबह होते ही बरस पड़े हैं।

आज कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों में बूंदाबांदी जारी है, इससे तापमान पर भी काफी असर पड़ा है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान महज 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है। यह मौसम अगले 1-2 दिनों तक बना रहेगा। कल भी बारिश की संभावना है, जबकि एक मार्च को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की संभावना नहीं दिखाई पड़ रही है। बताते चलें कि एक पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण मौसम का यह मिजाज देखने को मिल रहा है।

बुधवार का दिन रहा था फरवरी का सबसे गर्म दिन

गौरतलब है कि बुधवार का अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो कि फरवरी महीने का सबसे गर्म दिन रहा। सिर्फ इस साल नहीं, बल्कि पिछले 2 सालों में फरवरी का सबसे गर्म दिन बुधवार ही रहा है। इस महीने में अभी तक एक दिन भी तापमान 30 डिग्री से उपर नहीं गया था, लेकिन बुधवार को वो रिकॉर्ड भी टूट गया है। बुधवार को पिछले दिन के मुकाबले 3.3 डिग्री सेल्सियस तापमान अधिक था। वहीं, बुधवार का न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो सामान्य से से 2.9 डिग्री सेल्सियस अधिक था।

ये भी पढ़ें:- Delhi Weather: दिल्ली का बदला मौसम, कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी, अगले 2 दिनों तक बारिश के आसार

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story