Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश से प्रदूषण स्तर में सुधार, मौसम विभाग ने हटाया ग्रैप-3 का बैन

Delhi Mausam News
X
दिल्ली का मौसम।
Delhi Weather Update: दिल्ली में कल से ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है। इसके कारण प्रदूषण स्तर में सुधार देखने को मिला है। जिसके बाद मौसम विभाग ने ग्रैप-3 की पाबंदी हटाने का फैसला किया है।

Delhi Weather Update: बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी में कोहराम मचा दिया है। कल शाम से ही दिल्ली में बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है, जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पहले से ही दिल्ली के लोग ठंड से ठिठुर रहे थे, बारिश ने दिल्ली में ठंड को बढ़ा दिया है, जिससे लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल कर दिया है। बारिश के कारण सिर्फ ठंड में बढ़ोतरी नहीं हुई है, बल्कि लंबे समय से प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली को दमघोंटू हवा से थोड़ी राहत भी मिली है।

बारिश के बाद हटाई गई ग्रैप-3 की पाबंदी

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी में बारिश होते ही प्रदूषण स्तर धम से नीचे गिर गया है, जिसके कारण आईएमडी ने ग्रैप-3 का बैन हटा दिया है। हालांकि अभी भी ग्रैप-1 और ग्रैप-2 की पाबंदी जारी रहेगी। इससे पहले प्रदूषण में सुधार देखते हुए ग्रैप-4 हटाया गया था, अब एक दिन की बारिश के बाद ही ग्रैप-3 भी हटा दिया गया है। इससे साफ है कि लोगों को ठंड की मार भले ही झेलनी पड़ रही है, लेकिन सांस लेने में तकलीफ जरूर कम हुई है।

चलिए बताते हैं किन चीजों से हटी पाबंदी

ग्रैप-3 की पाबंदी हटने के बाद राजधानी में अब सभी प्रकार के ट्रक एंट्री कर सकेंगे। स्कूल भी खोल दिए जाएंगे, जो कि काफी समय से ऑनलाइन मोड में चलाई जा रही थी। बीएस 4 डीजल और बीएस 3 पेट्रोल वाहनों पर से भी बैन हटा दिया जाएगा, अब ये वाहन भी दिल्ली में चल सकेगी। निर्माण कार्य पर जो रोक लगा दिए गए थे, उससे भी पाबंदी हटा दी गई है। हालांकि इसमें सख्ती बरतने की सख्त हिदायत दी गई है, ताकि अधिक धूल ना उड़ाई जाए।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-एनसीआर में बारिश ने बढ़ाई टेंशन, ठंड से ठिठुर रही राजधानी, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alert

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story