Delhi Weather Update: दिल्ली में बारिश का दौर खत्म हो चुका है। 19 और 20 फरवरी को पश्चिमी विभोक्ष के एक्टिव होने के कारण बारिश की संभावना जताई गई थी, जो कि हमें देखने को भी मिली। 19 फरवरी से ही बादल का जमावड़ा देखने को मिला था, जो कि देर रात बारिश के रूप में बरस पड़े थे। इसके अगले दिन यानी 20 फरवरी को भी आसमान में बादल छाए रहे, हालांकि बारिश नहीं हुई। लेकिन अब बारिश का सिलसिला खत्म हो चुका है, अब गर्मी कहर बरपाने के लिए तैयार है।
आज कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, 29 फरवरी तक मौसम के मिजाज में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। इस बीच तेज धूप खिली रहेगी। अधिकतम तापमान भी बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। इसके बाद 1 मार्च से दिल्ली एनसीआर में गर्मी का कहर शुरू हो जाएगा। आज भी दिल्ली एनसीआर में बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश की कोई आशंका नहीं है। आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज की जाने की संभावना है।
वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार
बताते चलें कि पिछले 2 दिनों में भी बारिश के बीच अधिकतम तापमान 26, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास ही दर्ज किया गया था। इस बीच हवा भी 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी, जिसके कारण हवा में ठंडक महसूस हो रही थी। यह मौसम काफी सुहावना है, घूमने-फिरने के लिए ऐसा मौसम सबसे बेस्ट माना जाता है। राजधानी में प्रदूषण की बात करें, तो इसमें काफी सुधार देखने को मिला है। आज दिल्ली का औसत एक्यूआई लेवल 126 दर्ज किया गया है, जो कि दिल्ली के हिसाब से काफी हद तक ठीक है। बारिश के बाद वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार देखने को मिला है।
ये भी पढ़ें:- यमुना सफाई योजना: DPCC ने PMO को सौंपा प्लान, सीवेज ट्रीटमेंट के साथ शत प्रतिशत नालों की सफाई पर जोर