Delhi Weather Update: दिल्ली का मौसम बदलने वाला है, पहले बारिश का दौर खत्म हुआ, फिर हवाओं का दौर खत्म हुआ और अब गर्मी घर भर पानी वाली है। इसको लेकर मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि अगले 4 से 5 दिनों में दिल्ली के तापमान में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगी। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि होली के दिन यानी 14 मार्च को दिल्ली का मौसम कैसा रहने वाला है। जानिए क्या है पूरी अपडेट...
होली पर कैसा रहने वाला है मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक एक पश्चिमी विभोक्ष फिर से एक्टिव होने वाला है, जिसके कारण होली के दिन हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। अभी कुछ दिनों पहले दिल्ली में तेज हवाओं का दौर देखने को मिला था। यह अगले दो दिनों में फिर से एक्टिव होने जा रहा है। 11 और 12 मार्च को दिल्ली में तेज हवाएं भी चलेंगी, जबकि तापमान की माने तो आईएमडी ने बताया कि 9 मार्च से लेकर 13 मार्च के बीच दिल्ली के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 18 से 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने वाला है।
आज कैसा रहने वाला है दिल्ली का मौसम?
आज यानी 9 मार्च को दिल्ली का अधिकतम तापमान 32.83 डिग्री दर्ज होने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 19.7 डिग्री के आसपास रहने वाला है। 14 तारीख से मौसम जैसे ही बदलेगा दिल्ली में अगले 1 से 2 दिनों के लिए तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जाएगी, जबकि उसके बाद दिल्ली में गर्मी का कर शुरू हो जाएगा। दिल्ली का प्रदूषण स्तर भी लगभग कंट्रोल में है कल शाम दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 158 दर्ज किया गया था, जो कि मध्य श्रेणी में आता है। लेकिन पर्यावरण विभाग में यह भी कहा है कि आने वाले दिनों में दिल्ली के प्रदूषण स्तर में बढ़ोतरी दर्ज की जाने की संभावना है।