Logo
Delhi Weather Update: दिल्ली के लोगों को एक तरफ प्रदूषण की मार झेलनी पड़ रही है, तो दूसरी ओर कोहरे और धुंध की चादर से भी परेशानी हो रही है। चलिए बताते हैं आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम।

Delhi Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ठंड का असर बढ़ने लगा है। दिन-प्रतिदिन तापमान में गिरावट दर्ज होने लगी है। आज की सुबह भी दिल्ली में कोहरे और धुंध की चादर देखने को मिली है। हालांकि, दोपहर होने तक कोहरा खत्म हो जाएगा और फिर से लोगों को सर्द गर्मी का एहसास होगा। मौसम विभाग ने यह भी साफ कर दिया है कि अभी भले ही लोगों को दोपहर के समय हल्की गर्मी का एहसास होगा, लेकिन जल्द ही लोग सूर्य की तपिश देखने के लिए तरस जाएंगे। आईएमडी के अनुसार 15 नवंबर के बाद से राजधानी में भीषण ठंड पड़ने वाली है।

आज दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। इससे साफ है कि सुबह और रात के समय लोगों को ठंड का आभास तो होगा, लेकिन दोपहर के समय गर्मी भी झेलनी पड़ेगी। आईएमडी ने बताया कि 10 नवंबर तक दिल्ली का मौसम ऐसा ही रहने वाली है, जब अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। लेकिन उसके बाद तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जाएगी और लोगों को ठंड का प्रकोप देखने को मिलेगा।

प्रदूषण के स्तर में फिर हुई बढ़ोतरी

प्रदूषण भी दिल्ली वासियों को जहरीली हवा में सांस लेने के लिए मजबूर कर रहा है। दिवाली खत्म हो गया, लेकिन अभी भी दिल्ली के कई इलाकों का प्रदूषण लेवल  400 के पार बना हुआ है, जो कि काफी खतरनाक है। दिल्ली के लोग इस जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं। लोगों को प्रदूषण से कब निजात मिलेगी, इसका सरकार के पास कोई समाधान नहीं दिख रहा है। आज यानी मंगलवार को दिल्ली के 4 इलाकों का एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। आज आनंद विहार का वायु गुणवत्ता 457 दर्ज किया गया है। जहांगीरपुरी का एक्यूआई 441, वजीरपुर का 439 और  मुंडका का एक्यूआई 414 दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Mayor Election: दिल्ली को जल्द मिलेगा नया मेयर और डिप्टी मेयर, चुनाव की तारीख आई सामने, जानें पूरी डिटेल्स

5379487