Delhi Weather Today Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में होली से पहले मौसम का मिजाज बदल गया है। सूर्य देवता सुबह से ही बादलों के साथ आंख मिचौली खेल रहे हैं। सुबह से ही तेज हवा चल रही है। आसमान में घने बादल छाने की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है। इस बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में बुंदाबांदी भी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने पहले ही 24 और 25 मार्च को मौसम के रूख में बदलाव की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज और कल आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और मौसम पूरे दिन सुहाना बना रहेगा।
आसमान में छाए घने बादल
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में में 24 मार्च को न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। साथ ही आज शाम बारिश की भी संभावना है। आसमान में छाए घने बादल को देखने से साफ लग रहा है कि थोड़ी में देर में बारिश हो सकती है। मतलब होलिका दहन के साथ मौसम भी होली के रंग में रंगने को तैयार है। होली के दिन यानी 25 मार्च को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 24 से 30 मार्च के दौरान तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। अधिकतम तापमान 33 से बढ़कर 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. जबकि न्यूनतम तापामन 16 से बढ़कर 19 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें:- होली से पहले हरियाणा में बदलेगा मौसम का रुख, तेजी से बढ़ रहे तापमान पर भी लगेगा ब्रेक
फिर से बढ़ने लगा प्रदूषण
दिल्ली में जहां मौसम खुशनुमा बना हुआ है तो वहीं अब दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक शनिवार को सुबह साढ़े 8 बजे आर्द्रता 77 फीसदी रही। दिन में तेज हवा चलने का सिलसिला जारी रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार सुबह नौ बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 228 यानी खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।