माधुरी दीक्षित ने तुड़वाई शादी: दिल्ली का ससुर बना खलनायक, रोती बेटी पर भी नहीं आया तरस, बैरंग लौटी बारात

bride father cancelled wedding in delhi after groom dance
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के गाने पर एक दूल्हे ने ऐसा डांस किया, जिससे दुल्हन के पिता भड़क गए। वर पक्ष ने लाख गुजारिश की, लेकिन बात नहीं बनी और बारात को बैरंग लौटना पड़ा। जानिये पूरा मामला...

Delhi Wedding: आपने अक्सर सुना होगा कि दहेज की मांग को लेकय या किसी से अफेयर के कारण शादी टूट गई हो लेकिन कई बार बड़े ही अजीबोगरीब कारणों से भी शादी टूट जाती है। ऐसा ही इक मामला दिल्ली से सामने आया। जानकारी के अनुसार एक दूल्हे ने अपनी शादी में डांस किया और इसके कारण उसकी शादी टूट गई। दरअसल बॉलीवुड फिल्म खलनायक के गाने पर यूं डांस करना दुल्हन के पिता को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने अपनी बेटी की शादी तोड़ दी। दुल्हन रोती रही और सभी लोग समझाते रहे लेकिन दुल्हन के पिता ने किसी की नहीं सुनीं।

चोली के पीछे क्या है गाने पर किया था डांस

खबरों की मानें, तो दूल्हा अपनी बारात लेकर पहुंचा था, तभी उसके दोस्तों ने उससे शादी करने की जिद की। इस समय दूल्हे को बॉलीवुड सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' पर डांस करना महंगा पड़ गया। जब वो डांस कर रहा था, तो वहां मौजूद सभी लोग उसे खुशी से चीयर कर रहे थे और आनंद ले रहे थे लेकिन ये बात दुल्हन के पिता को अच्छी नहीं लगी और वो दूल्हे की इस हरकत से नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि दूल्हे ने जैसा व्यवहार किया वो ठीक नहीं था और तुरंत शादी की रस्मों को भी रोक दिया गया।

ये भी पढ़ें: शादी में जीजा-फूफा नाराज नहीं होंगे, खाना बनवाने के लिए इन कैटरर्स को बुला लीजिए, मेहमान कहेंगे वाह-वाह

परिवार के संस्कारों को पहुंची ठेस

लड़की के पिता ने कहा कि लड़के की इस हरकत से उनके परिवार के संस्कारों को ठेस पहुंची है। शादी टूटती देख लड़की रोने लगी और लड़के ने भी अपने ससुर को समझाने की कोशिश की कि लेकिन उन्होने किसी की नहीं मानीं और बारात वापस भेज दी। वहीं लड़की के परिवार के करीबियों ने भी समझाने की बहुत कोशिश की लेकिन विफल रहे। शादी रद्द होने के बाद भी लड़की के पिता काफी दिनों तक नाराज रहे और उन्होंने पूरी कोशिश की लड़की लड़के पक्ष से कोई ताल्लूक न रखे।

लोगों ने दीं प्रतिक्रियाएं

बता दें कि ये खबर एक अंग्रेजी अखबार में लगाई गई थी, जिसकी कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसको लेकर कई मीम्स बने और बहुत से लोगों ने मीम पेज पर लगी इस खबर को लेकर प्रक्रियाएं दीं। किसी ने इस निर्णय को सही बताया, तो किसी ने पिता के इस निर्णय की आलोचना भी की। बता दें कि खलनायक फिल्म में जैकी श्राफ, संजय दत्त और माधुरी दीक्षित मुख्य कलाकार थे। वहीं माधुरी दीक्षित और संजय दत्त पर फिल्माय चोली के पीछे गाना काफी फेमस हुआ था। तब किसी को अंदाजा नहीं होगा कि 2025 में इसी गाने की वजह से दिल्ली जैसे शहर में एक शादी टूट जाएगी।

ये भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर उम्मीदवार राजन सिंह की अनोखी पदयात्रा, कालकाजी में दिलचस्प मुकाबला

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story