Logo
देश की राजधानी दिल्ली का चिड़ियाघर जल्द नए अवतार में नजर आएगा। केवल लोगों के लिए ही नहीं बल्कि यहां के जानवरों की सुविधाओं में भी इजाफा किया जाएगा। पढ़िये क्या-क्या मिलेगा लाभ...

Delhi Zoo News: दिल्ली चिड़ियाघर (National Zoological Park) में समय-समय पर जानवरों के साथ पर्यटकों के लिए मिलने वाली नई सुविधाओं में बदलाव होते रहते हैं। अगर आप घूमने के शौकिन हैं, तो यह खबर आपके लिए काम की साबित हो सकती है। दिल्ली का चिड़ियाघर जल्द एक नए और आधुनिक रूप में नजर आने वाला है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के निर्देश पर कई केंद्रीय मंत्रालयों, दिल्ली सरकार और स्थानीय एजेंसियों ने मिलकर चिड़ियाघर की सुविधाओं में सुधार करने की योजना बनाई है।

इस परियोजना के तहत एंट्रेंस गेट, पार्किंग और ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर बनाया जाएगा। यह काम अगले साल से शुरू होगा और इसका मकसद दर्शकों को एक बेहतर और आधुनिक सुविधाओं से लैस अनुभव दिलाना है। इसके अलावा, जानवरों के बाड़ों को भी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। 

चिड़ियाघर में होगी नई एंट्री व्यवस्था

इन नई योजना के तहत चिड़ियाघर के एंट्री गेट को ज्यादा आकर्षक और सुविधाजनक बनाया जाएगा। नेशनल जूलॉजिकल पार्क के डायरेक्टर डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि इस बार मेन गेट की दिशा को बदला जाएगा और साथ ही पब्लिक की एंट्री के लिए चार नए रास्ते बनाए जाएंगे। सुंदर नगरी पेट्रोल पंप के पास से चिड़ियाघर की तरफ लूप रूट बनाया जाएगा, जिससे लोग आसानी से एंट्री कर सकेंगे। इसके अलावा, मथुरा रोड पर मौजूद डीटीसी बस स्टैंड को ट्रांस्फर किया जाएगा, ताकि वहां से गाड़ियों की एंट्री के लिए दो नई लेन बन सकें। एक लेन पिक एंड ड्रॉप के लिए होगी, जबकि दूसरी लेन पार्किंग के लिए निर्धारित की जाएगी।

मल्टीलेवल पार्किंग की योजना है तैयार

चिड़ियाघर के विकास के तहत मल्टीलेवल पार्किंग बनाने की भी योजना है। इसके लिए पुराना किला और चिड़ियाघर के पास की 14 एकड़ की जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी। इसके अलावा, बगल की 6.5 एकड़ की जमीन पर भी पार्किंग बनाने का प्रस्ताव है। इस योजना के लिए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) से मंजूरी मिलने के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा।

नया फुटओवर ब्रिज (FOB) बनेगा

चिड़ियाघर में आने-जाने में सुविधा के लिए फुटओवर ब्रिज (FOB) बनाने की योजना है। यह ब्रिज हाई कोर्ट के पास बनाया जाएगा और इसका दूसरा रास्ता कोर्ट की तरफ से होकर जाएगा। इस प्रस्ताव पर दिल्ली सरकार और PWD मिलकर काम करेंगे। ट्रैफिक के स्मूथली रन करने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान भी तैयार किया जाएगा, जिसमें दिल्ली पुलिस की अहम भूमिका रहेगी।

ये भी पढ़ें: संसद भवन हमले की बरसी पर घिरीं सीएम आतिशी, स्वाति मालीवाल ने की माफी की मांग, जानें पूरा मामला?

कमेटी की तरफ से योजना पर होगा काम

इस आधुनिकीकरण योजना (Modernization plan) को लागू करने के लिए एक ज्वाइंट कमेटी बनाई गई है, जिसमें पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय,  दिल्ली पुलिस , दिल्ली सरकार, ASI, और सेंट्रल जूलॉजिकल अथॉरिटी (CZA) के अधिकारी शामिल हैं। इस कमेटी के पास योजनाओं को लागू करने के लिए कई अधिकार दिए गए हैं, और इसे पूरा करने की जिम्मेदारी  पुलिस, ASI, DDA और CPWD को सौंप दी गई है।

दिल्ली चिड़ियाघर में क्या नया मिलेगा?

आधुनिकीकरण के बाद दिल्ली जू नए अवतार में नजर आएगा। नीचे जानिये क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं...

  1. आकर्षक और व्यवस्थित तौर पर प्रवेश द्वार।
  2. चार नए प्रवेश के रास्ते।
  3. मल्टीलेवल पार्किंग और फुटओवर ब्रिज (FOB)।
  4. यातायात व्यवस्था में सुधार और ट्रैफिक मैनेजमेंट। 

 

5379487