Delhi Crime News: दिल्ली, देश की राजधानी, जहां एक ओर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रही है, वहीं दूसरी ओर बढ़ते अपराध के मामले गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। छोटी-मोटी चोरियों से लेकर हत्या, लूटपाट और यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं न केवल आम जनता की सुरक्षा के लिए खतरा हैं, बल्कि प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती हैं। उत्तर दिल्ली के तिमारपुर इलाके में मामूली विवाद के बाद 17 वर्षीय डिलीवरी बॉय ने 16 वर्षीय नाबालिग की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान बिहार के मधुबनी जिले के रहने वाले एक घरेलू कामगार के रूप में हुई है, जो एक हफ्ते पहले ही इलाके में काम करने आया था।
क्या है हत्या का पूरा मामला?
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (उत्तर दिल्ली) सुधांशु वर्मा ने बताया कि 29 दिसंबर 2024 को रात 10:19 बजे तिमारपुर के मेयर हाउस के पास लांसर रोड पर फुटपाथ पर एक घायल युवक के पड़े होने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के बाईं छाती पर चाकू का घाव मिला और आसपास खून के निशान थे। मृतक को अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी
30 दिसंबर को हत्या का मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत तिमारपुर थाने में दर्ज किया गया। घटना स्थल के पास लगे 25 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान की। 31 दिसंबर को आरोपी को तिमारपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि मामूली बहस के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसके चलते उसने चाकू से वार कर दिया।
ये भी पढ़ें: कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना दूंगा, कांग्रेस भड़की, पीएम मोदी से मांगा जवाब
क्या है हत्या के पीछे की वजह?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी और मृतक एक-दूसरे को लगभग दो हफ्तों से जानते थे। आरोपी ने दावा किया कि मृतक उसे परेशान करता था और उसके डिलीवरी आइटम्स ले लेता था, जिससे वह नाराज था। पुलिस ने आरोपी के घर से हत्या में इस्तेमाल किया गया खून से सना चाकू और घटना के समय पहने हुए कपड़े बरामद कर लिए हैं। मामले की आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली जल बोर्ड में भ्रष्टाचार का आरोप, केजरीवाल सरकार पर कांग्रेस और बीजेपी का हमला