Delhi Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में छाया भयंकर घना कोहरा, जीरो विजिबिलिटी की वजह से 26 ट्रेन और कई फ्लाइट्स लेट

Delhi NCR Weather Today imd dense fog orange alert in national capital igi airport flights on hol
X
दिल्ली-एनसीआर में छाया घना कोहरा।
देश की राजधानी दिल्ली शुक्रवार को कोहरे की घनी चादर में लिपटी हुई है। जिसकी वजह से सड़कों पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है और कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो है।

Dense Fog in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर में आज फिर यानी शुक्रवार सुबह घना कोहरा छाया हुआ है। जिसकी वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी जीरो है और लोगों को घर से बाहर निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं मौसम विभाग ने घने कोहरे को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके अलावा दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट ने भी फ्लाइट्स के यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है।

दरअसल, घने कोहरे की वजह से सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गए हैं और वाहन 20 से ज्यादा स्पीड पर चलाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसा लग रहा है कि आगे सड़क खत्म है और कहीं किसी खाई में न गिर जाए या किसी पेड़ से न टकरा जाए। कुछ वाहन चालक को दूसरे वाहनों के पीछे ही चल रहे हैं। लेकिन, उसके बाद भी एक्सीडेंट होने का खतरा सता रहा है और एमरजेंसी लाइट्स का सहारा लेना पड़ रहा है।

मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहेगा और हालांकि, दिन में हल्की धूप निकलने की संभावना है। जिसका असर तापमान पर नहीं पड़ेगा। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

ये भी पढ़ें- एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या: गठरी में बंधे मिले पति-पत्नी के शव, 3 बेटियों को मारकर बक्से में छिपाया

दिल्ली एयरपोर्ट में कई फ्लाइट्स हो सकती है लेट

घने कोहरे की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स लेट हो सकती है। इसके चलते आईजीआई एयरपोर्ट की ओर से एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिसमें कहा गया है कि आज सुबह 4 बजे से ही विजिबिलिटी जीरो है। जिससे उड़ान परिचालन प्रभावित है। ऐसे में लोगों से अपील की जाती है कि वो घर से निकलने से पहले अपनी फ्लाइट कंपनी के संपर्क में रहें। ताकि, उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो। वहीं कोहरे की वजह से दिल्ली से आने-जाने वाली 26 ट्रेन भी देरी से चल रही है।

409 पर पहुंचा दिल्ली का एक्यूआई

वहीं दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे के बीच राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 409 दर्ज किया गया है, जो 'गंभीर' श्रेणी है। यह आकंड़ा केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से सुबह छह बजे जारी किया गया है।

शहर अधिकतम तापमान न्यूनतम तापमान एक्यूआई
दिल्ली 19 डिग्री सेल्सियस 07 डिग्री सेल्सियस 409
नोएडा 18 डिग्री सेल्सियस 07 डिग्री सेल्सियस 285
गाजियाबाद 18 डिग्री सेल्सियस 07 डिग्री सेल्सियस 343
गुरुग्राम 19 डिग्री सेल्सियस 08 डिग्री सेल्सियस 266

ये भी पढ़ें- P Jayachandran passes away: फेमस प्लेबैक सिंगर पी. जयचंद्रन का निधन, 80 वर्ष की उम्र में ली आखिरी सांस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story