Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव में मुफ्त की रेवड़ी काफी कारगर साबित होती दिख रही है। आम आदमी पार्टी तो पूरा चुनाव ही मुफ्त की रेवड़ी के मुद्दे पर लड़ रही है। इसके बाद भाजपा ने भी रेवड़ी बांटनी शुरू की और अब कांग्रेस भी उसी रेस में दिख रही है। भाजपा द्वारा फ्री बिजली देने की घोषणा के दूसरे दिन अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी बड़ी चुनावी घोषणा की है कि सत्ता में आते ही दिल्ली वालों को 400 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे।
'सरकार की ओर से मिलेगा तोहफा'
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मंगलवार को न्याय यात्रा के दौरान दिल्ली वालों से वादा किया है कि कांग्रेस की सरकार बनते ही हर माह 400 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बिजली कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं के साथ की जा रही खुली लूट को बंद करेंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली वालों के सहयोग और समर्थन से बहुमत हासिल करने के बाद सरकार बनने पर सभी दिल्ली वालों को पहला तोहफा 400 यूनिट बिजली नि शुल्क के रूप दिया जाएगा। हमारी सरकार यूनिट दरें तय करके जनता के लिए इसे संभव करके दिखाएगी।
आतिशी और केजरीवाल पर निशाना
उन्होंने कहा कि दिल्ली में 15 साल तक कांग्रेस की सरकार ने विकास के नए आयाम बनाकर दिखाए थे जिन्हें जनता आज तक भूली नहीं है। यादव ने कहा कि केजरीवाल के झूठे मुफ्त बिजली और पानी के वादे के विपरीत कांग्रेस अपने वादे का शत प्रतिशत पूरी तरह निभाएगी। उन्होंने कहा कि 400 यूनिट बिजली मुफ्त सुनिश्चित करने के लिए बिजली वितरण कंपनियों को सख्त जांच और संतुलन निर्धारित करेंगे। प्रदेश कांग्रेस की न्याय यात्रा के 26वें दिन किराड़ी विधानसभा में मुबारकपुर से न्याय यौद्धाओं के साथ लोगों से मिले और उन्होंने जमकर केजरीवाल व आतिशी सरकार पर निशाना साधा।
'जनता कांग्रेस को लाने के लिए मन बना चुकी है'
यादव ने कहा कि दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान लोगों के दुख, पीड़ा और दर्द को कम करने की दिशा में कांग्रेस की सरकार हर वो कदम उठाएगी जिससे जनहित व्यापक स्तर पर लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध हो। उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने कुछ नहीं किया। जबकि दिल्ली में लगातार 15 साल कांग्रेस के शासन में राजधानी विकास उच्च स्तर पर हुआ कि दिल्ली को विश्व में नई पहचान मिली। इसलिए कांग्रेस के पास दिल्ली को चलाने के लिए पर्याप्त रोडमैप व पूरा विजन पहले से ही है। यही कारण है कि दिल्ली की जनता अब कांग्रेस को लाने के लिए पूरी तरह से मन बना चुकी है।
ये भी पढ़ें:- केजरीवाल ने भरा वालंटियर्स में जोश: कहा- मुफ्त की रेवड़ी घर-घर पहुंचाओ,परिणाम भी सुखद आएगा