Delhi News: दिल्ली में तेज बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में तेज बारिश के बाद ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो जाता है, जिससे कई अंडर पास बंद भी हो जाते हैं, इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आप और बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है। इसको लेकर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने सरकार पर निशाना साधा है। देवेंद्र यादव ने कहा कि आप और बीजेपी को इस मुद्दे पर आरोपों की राजनीति छोड़कर जिम्मेदारी से अपना दायित्व निभाना चाहिए।
'बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार कौन है'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवेंद्र यादव ने कहा है कि इन दिनों मानसून की बारिश के चलते ऐसा कोई दिन नही जा रहा जब किसी न किसी हादसे में लोगों की जान नहीं गई हो। बीते कल भी जहांगीरपुरी में दो मंजिला इमारत ढहने से महिला सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इनकी जिम्मेदारी भी तय की जाए कि हादसे में बेगुनाहों की मौत का जिम्मेदार कौन है। यादव ने आरोप लगाया कि राजधानी में लगातार हो रहे हादसों की जिम्मेदारी कोई लेने को तैयार नही है, हर दिन लोग मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहांगीरपुरी औद्योगिक क्षेत्र में हुए हादसे के दिल्ली नगर निगम प्रशासन कह रही है कि यह क्षेत्र डीडीए ने विकसित किया था और अभी तक निगम को नालों और सड़कों की मरम्मत कार्य सौंपा नहीं गया है।
'सीबीआई जांच के आदेश का स्वागत करते हैं'
दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की आंखों पर पट्टी बंधी हुई है और राजधानी में रोज गिरती इमारतों, करंट लगने और नालों में डूबकर मर रहे लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। ऐसे में सरकार मृतकों के परिवारजनों को तुरंत राहत के लिए उचित मुआवजा दें। उन्होंने कहा कि राजेन्द्र नगर बेसमेंट कोचिंग हादसे पर दिल्ली कांग्रेस ने मांग की थी कि जांच सीबीआई के हाथों कराई जाए, हम दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश का स्वागत करते हैं। उन्होंने सवाल उठाए कि क्या सरकारों के गैर जिम्मेदाराना रवैये और अपनी जिम्मेदारी से भागने की स्थिति में रोज हो रही सभी मौतों पर उच्च न्यायालय को ही संज्ञान लेना पड़ेगा या सरकारें भी अपनी जवाबदेही तय करेंगी।
ये भी पढ़ें:- आशा किरण शेल्टर होम घटना: सौरभ भारद्वाज ने फिर उठाई ट्रांसफर पोस्टिंग का मुद्दा, कहा- LG के भ्रष्ट अधिकारी जिम्मेदार
ये भी पढ़ें:- LG ऑफिस के बाहर AAP का प्रदर्शन: मां-बेटे की नाले में गिरकर मौत पर राजनीति तेज, उपराज्यपाल से मांगा इस्तीफा