DEVI Electric Buses: दिल्ली में नई बस सेवा जल्द होगी शुरू, देवी के तहत 330 इलेक्ट्रिक बसों का होगा संचालन

Devi Electric Bus: दिल्ली में जल्द नई इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने वाली है। इस दौरान 330 बसों को सीएम रेखा गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। बता दें कि आज दिल्ली में देवी बस सेवा शुरू होने वाली थी लेकिन पोप फ्रांसिस के निधन के कारण देवी बस सेवा लॉन्चिंग को रोक दिया गया है। ये सेवा दिल्ली इलेक्ट्रिकल व्हीकल इंटरजेंच (DEVI) द्वारा संचालित होगी।
सीएम रेखा गुप्ता ने क्या कहा
बता दें कि सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर बताया कि धर्मगुरु महामहिम पोप फ्रांसिस के निधन पर भारत सरकार ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है, जिसके कारण इलेक्ट्रिक बसों की लॉन्चिंग को स्थगित कर दिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
इन बसों से प्रदूषण होगा कम- परिवहन मंत्री पंकज सिंह
वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री पंकज कुमार सिंह ने देवी बसों की शुरुआत को लेकर कहा कि देवी बस सेवा दिल्ली की सड़कों पर जल्द उतारी जाएंगी। इससे अच्छी कनेक्टिविटी होगी, ये बसें उन इलाकों तक भी पहुंच सकेंगी, जहां वे अभी नहीं पहुंच पाती हैं। ये बसें प्रदूषण के स्तर को कम करने में भी सहायक होंगी, जो हमारे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है। दिल्ली सरकार का लक्ष्य पीएम मोदी के विकसित भारत विजन से जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें: Yamuna Cleaning: इस एक काम से साफ हो जाएगी यमुना... PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया प्लान
आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
वहीं दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री ने कहा, 'देवी बस सेवा दिल्ली के लोगों के लिए फायदेमंद होगा। वहीं इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी के मेयर चुनाव न लड़ने को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रासंगिकता तलाश रही है। बीजेपी 27 साल विपक्ष में रही। इसके बावजूद विरोधी दल का पुरजोर विरोध किया। दो महीने में आम आदमी पार्टी मेयर का चुनाव छोड़कर भाग गई क्योंकि वह बिना किसी वैचारिक आधार के झूठ बोलकर राजनीति करते हैं। उनके पार्षद भाग रहे हैं और हो सकता है कि उनके विधायक भी भाग रहे हों।'
देवी बस चालक ने दी जानकारी
दिल्ली सरकार द्वारा नई शुरू की गई देवी बस सेवा को लेकर एक बस ड्राइवर ने कहा, 'दिल्ली के लोगों को अच्छी सुविधा मिलने जा रही है। यह बस पहले के मुकाबले बहुत आरामदायक है। ये काफी अच्छी बसें हैं। इसमें सभी के लिए अच्छी सुविधाएं दी गई हैं। इसमें सेंसर लगाए गए हैं, कैमरे लगाए गए हैं और महिलाओं के लिए अलग से सीटें समेत तमाम सुविधाएं दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों ध्यान दें: रात 8 बजे बंद करें बिजली, जानें सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों की ये अपील?
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS