Garam Dhar Dhaba fraud Case: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 'गरम धरम ढाबा' की फ्रेंचाइजी से जुड़े धोखाधड़ी मामले को लेकर बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र समेत तीन लोगों को समन जारी किया है। दिल्ली के व्यवसायी सुशील कुमार द्वारा दायर की गई शिकायत के आधार पर न्यायिक मजिस्ट्रेट यशदीप चहल ने ये समन जारी किया है। शिकायत में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है और उन्हें 'गरम धरम ढाबा' की फ्रेंचाइजी में निवेश करने का लालच दिया गया। इसके लिए पैसों का लेन-देन हुआ और फिर कोई जवाब भी नहीं दिया गया।

न्यायाधीश यशदीप चहल ने एक्टर धर्मेंद्र को भेजा नोटिस

न्यायिक मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) यशदीप चहल ने समन जारी किया है। इसमें बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र के साथ दो अन्य आरोपियों को नोटिस भेजा गया है। कोर्ट ने कहा है कि शिकायतकर्ता को लालच दिया गया था। इसके लिए आईपीसी की धारा 420, 120 बी और धारा 34 के तहत क्रम संख्या क्रम संख्या 1 (धर्मेंद्र), 2 और 3 के आरोपी व्यक्तियों को कोर्ट में बुलाया जाए। इसके अलावा आईपीसी की धारा 506 के तहत आपराधिक धमकी के अपराध के लिए क्रम संख्या 2 और 3 के आरोपी व्यक्तियों को भी कोर्ट में पेश किया जाए। वहीं अब इस मामले की अगली सुनवाई 25 फरवरी 2025 को होनी तय की गई है।

आशय पत्र पर 'गरम धरम ढाबा' का लोगो

कोर्ट का कहना है कि रिकॉर्ड पर मौजूद दस्तावेज गरम धरम ढाबा से संबंधित हैं और आशय पत्र पर 'गरम धरम ढाबा' का लोगो भी लगा हुआ है। इससे ये साफ होता है कि दोनों पक्षों के बीच हुआ लेन-देन गरम धरम ढाबा से संबंधित है। इसे आरोपी धरम सिंह देओल की तरफ से सह-अभियुक्त द्वारा आगे बढ़ाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 50 से ज्यादा छात्र- छात्राओं ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, बोले- पढ़ाने की बजाय पूछते हैं गर्लफ्रेंड- बायफ्रेंड का नाम

शिकातकर्ता से आरोपियों ने किया था संपर्क

बता दें कि अप्रैल 2018 में सह-आरोपी ने 'गरम धरम ढाबा' की तरफ से शिकायतकर्ता सुशील कुमार से संपर्क किया और उनसे उत्तर प्रदेश के एनएच-24/एनएच-9 पर गजरौला और अमरोहा के आसपास गरम धरम ढाबे फ्रेंचाइजी लेकर काम शुरू करने का प्रस्ताव दिया गया था। शिकायतकर्ता से वादा किया गया कि उन्हें ढाबा स्थापित करने के लिए पूरी मदद मिलेगी और इसके लिए उन्हें 41 लाख रुपए निवेश करने होंगे। उसे निवेश पर सात फीसदी का लाभ दिया जाएगा। इसको लेकर उन लोगों के बीच कई ई-मेल हुए और पैसों का लेनदेन भी हुआ।

गजरौला और अमरोहा के पास खरीदी जमीन

इस समझौते को आगे बढ़ाते हुए 2 नवंबर 2018 को शिकायतकर्ता ने व्यापारिक सहयोगियों के साथ मिलकर यूपी के गजरौला और अमरोहा के पास एनएच-24/एनएच-9 राजमार्ग पर जमीन खरीदी गई। इसके बाद उन्होंने काम को जल्द शुरू करने के लिए सुशील कुमार ने अभियुक्त नंबर दो से संपर्क किया, लेकिन आज तक उनका कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद नौ अक्टूबर 2020 को कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश वाली मांग याचिका को खारिज कर दिया था। हालांकि, कोर्ट ने शिकायत का संज्ञान लिया था और शिकायतकर्ता को सबूत पेश करने के लिए कहा था।

ये भी पढ़ें: रोहिणी में पीजी की चौथी मंजिल से गिरकर दो छात्रों की मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

जानें कब खुला था गरम धरम ढाबा

गरम धरम ढाबे की शुरुआत की बात करें, तो एक्टर धर्मेंद्र ने फरबरी 2018 में हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल शहर में पहला गरम धरम ढाबा खोला था। इसका उद्घाटन खुद उन्होंने किया था। इसके बाद ढाबों की फ्रेंचाइजी देकर चेन बनाई जाने लगी। आज  धर्मेंद्र का गरम धरम ढाबा पूरे देश में काफी फेमस है और इसकी फ्रेंचाइजी लेकर जगह-जगह पर गरम धरम ढाबा मौजूद है।

फैंस को भाता है शोले का थीम

लोगों को यहां की खूबसूरती और इंटीरियर काफी भाता है। गरम धरम ढाबे को एक्टर धर्मेंद्र की फिल्मों के थीम पर बनाया गया है। इसमें उनका शोले फिल्म का थीम फैन्स द्वारा सबसे ज्यादा पसंद कियाै जाता है। गरम धरम ढाबे के अंदर धर्मेंद्र के बड़े से पोस्टर के साथ ऑटो रिक्शा, ट्रक, जीप और बाइक का इंटीरियर रखा गया है। इसके साथ लोग फोटोज और वीडियोज बनाते हैं। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली की इस विधानसभा सीट को जिसने भी जीता, वो ही बना मुख्यमंत्री, जानें दिलचस्प इतिहास