विवादों में Diljit Dosanjh कॉन्सर्ट: लॉ-स्टूडेंट ने भेजा लीगल नोटिस, टिकट रेट में हेराफेरी का लगाया आरोप

Diljit Dosanjh concert Dil Luminat
X
पंजाबी गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ
पंजाबी गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट दिल-लूमिनाटी विवादों में आ गया है। कॉन्सर्ट के टिकट रेट में हेराफेरी का आरोप लगा है।

Diljit Dosanjh Concert Dil Luminat: पंजाबी गायक और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दिलजीत दोसांझ एक के बाद एक देश भर में 10 जगह पर बड़े कॉन्सर्ट करेंगे। उनके इस कॉन्सर्ट टूर को दिल-लूमिनाटी (Dil-Luminati) नाम दिया गया है। देश भर में सबसे बड़ा कॉन्सर्ट दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में होने वाला है, लेकिन कॉन्सर्ट से पहले ही यह विवादों में घिर गया। इस कॉन्सर्ट को लेकर समय से पहले टिकट लाइव होने और रेट में हेराफेरी का आरोप लगा है।

दिलजीत के कॉन्सर्ट में टिकटों के रेट में हेराफेरी का आरोप

दिलजीत के कॉन्सर्ट की टिकटों के रेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि दिलजीत दोसांझ का दिल्ली में कॉन्सर्ट 26 अक्टूबर को होने जा रहा है। ऐसे में उनके फैंस फटाफट टिकट बुक कर रहे हैं। इस बीच दिलजीत की एक फैन ने समय से पहले टिकट लाइव होने और रेट में हेराफेरी को लेकर लीगल नोटिस भेज दिया, जिसमें शो के ऑर्गेनाइजर पर कस्टमर्स के अधिकारों का उल्लंघन, टिकट ब्रिकी में गड़बड़ी और बदतमीजी का आरोप लगाया गया है।

दिलजीत की फैंन ने भेजा लीगल नोटिस

दिलजीत के अलावा ये नोटिस जोमैटो, एचडीएफसी बैंक और सारेगामा प्राइवेट लिमिटेड को भी भेजा गया है। दिलजीत की एक रिद्धिमा कपूर नाम की लड़की फैन ने ये लीगल नोटिस भेजा है।

बता दें कि जिस रिद्धिमा कपूर नाम की लड़की फैन ने नोटिस भेजा है, वह दिल्ली की लॉ स्टूडेंट हैं। वो अपने फेवरेट स्टार का लाइव कॉन्सर्ट देखने के लिए काफी एक्साइटेड थी, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पाया। जिसके बाद उन्होंने दिलजीत को लीगल नोटिस भेज दिया। बता दें कि दिल्ली के अलावा हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे, कोलकाता, बैंगलोर, इंदौर, चंडीगढ़ और गुवाहाटी में दिलजीत के शो होंगे।

यह भी पढ़ें:- Sean Diddy Combs: रैपर शॉन डिडी कॉम्ब्स गिरफ्तार, सेक्स ट्रैफिकिंग लगे संगीन आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story