Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो को दिल्ली की जान कहा जाता है, क्योंकि लगभग 45 लाख लोग रोजाना दिल्ली मेट्रो में सफर करते हैं। ऐसे में अगर दिल्ली में मेट्रो न हो, तो बवाल हो जाए। लोगों की सुविधा के लिए लगातार दिल्ली मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। इसी कड़ी में नोएडा बोटेनिकल गार्डन से सीधा दिल्ली मेट्रो कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक मेट्रो की पहुंच बनाने के लिए मेट्रो शुरू होने वाली है।
जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कॉरिडोर तैयार
दिल्ली मेट्रो फेज चार के तहत जनकपुरी पश्चिम-कृष्णा पार्क एक्सटेंशन कॉरिडोर पर चार महीनों से मेट्रो परिचालन के शुरू होने का इंतजार किया जा रहा है। हालांकि मेट्रो परिचालन की शुरुआत के लिए कोई तारीख घोषित नहीं की गई है। हालांकि ये कहा जा रहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले दिल्ली मेट्रो के फेज चार में मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा। हालांकि जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम कॉरिडोर के इस छोटे से हिस्से पर चुनाव से पहले परिचालन शुरू होने की भी उम्मीद है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में नई मेट्रो लाइन बनाने जा रही DMRC, सभी स्टेशन होंगे VIP और अंडरग्राउंड, जानें क्या होगी खासियत?
भूमिगत कॉरिडोर बनकर तैयार
बता दें कि 29.26 किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन जनकपुरी पश्चिम-आरके आश्रम मेट्रो लाइन को वर्तमान में चालू मजेंटा लाइन में जोड़ा जा रहा है। ये लाइन वर्तमान समय में नोएडा के बोटेनिकल गार्डन से चलकर दिल्ली के जनकपुरी पश्चिम तक जा रही है। अब इस नई परियोजना के बाद इस लान को जनकपुरी पश्चिम से लगभग दो किलोमीटर आगे बढ़ाया जा रहा है, इसके लिए भूमिगत कॉरिडोर बनकर तैयार है।
इस मेट्रो को तीस जुलाई को शुरू किया जाना था। इसके लिए CMRC मेट्रो रेल संरक्षा आयुक्त ने इस कॉरिडोर मेट्रो ट्रैक, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन मेट्रो स्टेशन, सिग्नल सिस्टम, कंट्रोल रूम आदि के सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया था। अगस्त में इसका परिचालन शुरू करने की तैयारी थी। सीएमआरसी की तरफ से 30 अगस्त को इसका परिचालन शुरू करने की स्वीकृति भी दे दी गई थी। हालांकि कहा जा रहा है कि इस कॉरिडोर का काम पूरा हो गया था, लेकिन राजनीतिक कारणों के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो पाया।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम से झज्जर तक दौड़ेगी मेट्रो: इन दो रूटों पर HMRTC की नजर, एम्स जाने वाले यात्रियों को रहेगा आराम
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शुरू होगा परिचालन!
पहले हरियाणा चुनाव के कारण उद्घाटन में देरी हुई और अब दिल्ली चुनाव पास आने पर मेट्रो परिचालन शुरू करने की तैयारियां तेज हो चुकी हैं। छह जनवरी को मतदाता सूची जारी की जाएगी और इसके बाद कभी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है। इसके कारण उम्मीद लगाई जा रही है कि छह जनवरी से पहले इस छोटे से कॉरिडोर का परिचालन शुरू हो सकता है।
किसे होगा फायदा?
इस मेट्रो के शुरू होने से मजेंटा लाइन पर बोटेनिकल गार्डन नोएडा से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक सीधी मेट्रो शुरू हो जाएगी। इससे विकासपुरी, केशोपुर, पश्चिम विहार, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन और इसके आसपास के लोगों को फायदा होगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के 22 साल पूरे: दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा जाने वालों के लिए लाइफलाइन बनी रेल सेवा