Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में लगे आसाराम के पोस्टर्स पर मचा विवाद, DMRC ने बयान जारी कर कार्रवाई के दिए आदेश

Poster of Rapist Asaram in Delhi Metro
X
दिल्ली मेट्रो में बलात्कारी आसाराम के पोस्टर्स।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में आसाराम के पोस्टर लगने के कारण लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि किसी बलात्कारी की फोटो दिल्ली मेट्रो में लगाना कितना सही है? हालांकि DMRC ने इस मामले पर सफाई देते हुए निर्देश जारी कर दिए हैं। 

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो स्टेशन परिसर और मेट्रो कोच में रेप के आरोपी आसाराम की तस्वीर लगे विज्ञापनों के मामले ने तूल पकड़ लिया है। यात्रियों ने सोशल मीडिया पर फोटोज अपलोड कर, अपनी नाराजगी जाहिर की। इस मामले पर डीएमआरसी से जवाब मांगा गया और अब DMRC की तरफ से इसको लेकर जवाब के साथ ही कार्रवाई के आदेश भी सामने आ गए हैं।

दिल्ली मेट्रो में आसाराम की फोटो पर विवाद

बता दें कि बीते कुछ दिनों से दिल्ली मेट्रो परिसर और दिल्ली मेट्रो कोच में जेल में बंद रेप के आरोपी आसाराम से प्रेरित होकर 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे पर 'मातृ-पितृ पूजन दिवस' मनाने का आग्रह किया गया है। हालांकि, ऐसे में बड़ी बात ये है कि DMRC ने रेप के आरोपी आसाराम के पोस्टर्स दिल्ली मेट्रो में लगाने के आदेश कैसे दे दिए? इस बात को लेकर दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले लोगों ने इसका विरोध जताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर डीएमआरसी से जवाब मांगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Vote Count: दिल्ली में मतदान के बाद कहां-कहां होगी काउंटिंग, 11 जिलों में बने 19 मतगणना केंद्र

एक्स पर डीएमआरसी का जवाब

विक्रम नाम के युवक ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 'दिल्ली मेट्रो में बलात्कारी आसाराम के फोटो लगे हैं। दिल्ली मेट्रो में एक बलात्कारी की फोटो लगाकर सरकार क्या साबित करना चाहती है? जिस रेल से रोज लाखों लड़कियां सफर करती हैं, उसमें इसकी फोटो क्यों?' उस पर जवाब देते हुए DMRC ने लिखा कि DMRC की तरफ से लाइसेंसधारक को मेट्रो परिसर से इन विज्ञापनों को जल्द से जल्द हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। हालांकि, सिस्टम से इन्हें हटाने में थोड़ा समय लग सकता है।

लोगों में क्यों है आक्रोश?

लोगों में आक्रोश है कि पोस्टर में सबसे ऊपर आसाराम की फोटो लगी है और 'पूज्य संत आसाराम बापू से प्रेरित' लिखा है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि आसाराम को रेप के दो आरोपों में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आसाराम को स्वास्थ्य कारणों से 31 मार्च तक के लिए अंतरिम जमानत दी है।

ये भी पढ़ें: नतीजों से पहले संजय सिंह का बड़ा आरोप: बोले- बीजेपी रच रही आप के 7 विधायकों को खरीदने की साजिश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story