Logo
नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर DMRC ने पॉड होटल खोला है। यहां यात्रियों को कम खर्चे पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

Delhi Metro Rail Corporation: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रेन का इंतजार करने वाले यात्रियों को अब बोरियत महसूस नहीं होगी। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर एक पॉड होटल खोला है। यह होटल नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास है। इससे अब उन यात्रियों को सुविधा होगी, जिन्हें अपनी ट्रेन का इंतजार करने के लिए रात में रुकने के लिए जगह चाहिए होती है। दिल्ली मेट्रो टिकटों के अलावा दूसरे संसाधनों से भी कमाई कर रहे हैं। कॉर्पोरेशन मेट्रो स्टेशनों पर दुकानें, मनोरंजन की जगहें और ऑफिस बना रहे हैं। इससे उनके आय में वृद्धि होगी। 

अधिकारी ने दी जानकारी

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए एक पॉड होटल बनाया गया है। यह होटल येलो लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के यात्रियों के लिए बहुत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन येलो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइनों के लिए एक इंटरचेंज के रूप में काम करता है। यहां वेंडर ने उन यात्रियों के लिए एक पॉड होटल बनाया है, जो रातभर के लिए ठिकाने की तलाश में हैं। पॉड होटल शुरू हो गया है। 3,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में से एक हिस्सा होटल के लिए है। बाकी जगह का उपयोग अन्य व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार पर AAP का हमला: रमजान के महीने में... सौरभ भारद्वाज ने निकाला 'हिंदू-मुसलमान' का एंगल

टिकटों के अलावा दूसरी चीजों से कमाई करना जरूरी 

डीएमआरसी का कहना है कि मेट्रो चलाने में बहुत पैसा लगता है। इसलिए टिकटों के अलावा दूसरी चीजों से भी कमाई करना जरूरी है। इससे मेट्रो को सरकार से अधिक पैसे लेने की आवश्यकता नहीं होती है। डीएमआरसी का कहना है कि दुनिया भर के मेट्रो सिस्टम इसी तरह से काम करता है। डीएमआरसी ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों पर दुकानें और दूसरी चीजें होने से मेट्रो स्टेशन सुंदर लगते है। इससे ज्यादा लोग मेट्रो से सफर करते हैं और ट्रैफिक भी कम होता है। डीएमआरसी की कुल कमाई का लगभग 20 फीसद हिस्सा टिकटों के अलावा अन्य चीजों से होता है।

ये भी पढ़ें: Viral Fever: दिल्ली-एनसीआर में फैल रहा नया बुखार, लक्षणों को इग्नोर किया तो पड़ेगा भारी

5379487