DMRC on Chhath Puja: दिवाली और छठ पर्व बीतने के बाद अब त्योहार मनाने के लिए दिल्ली-एनसीआर से बाहर गए लोग वापस लौटने लगे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। असल में 9 से 11 नवंबर तक सुबह 5:15 बजे से नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन (Yellow Line) और 5:30 बजे से आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से मेट्रो सेवाएं शुरू हो जाएंगी। बता दें कि यह स्पेशल सर्विस केवल नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को आसान कनेक्टिविटी देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
सुबह 5:15 बजे से शुरू होगी मेट्रो सेवा
दिल्ली मेट्रो का संचालन नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन (Yellow Line) से सुबह 5:15 बजे और आनंद विहार आईएसबीटी मेट्रो स्टेशन से सुबह 5:30 बजे से शुरू किया जाएगा। यह सेवा आमतौर पर 5:45 बजे और 6:04 बजे शुरू होती है, लेकिन त्योहार के खास दिनों में इनकी शुरुआत पहले कर दी गई है।
इंटरचेंज स्टेशनों पर उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
यात्रियों की यात्रा को सहज बनाने के लिए मेट्रो नेटवर्क के सभी बड़े इंटरचेंज स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इससे यात्रियों को अपने स्टेशन तक जल्दी और आरामदायक तरीके से पहुंचने में मदद मिलेगी। वहीं, दिल्ली मेट्रो लगातार यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए नए-नए तरीके खोजती रहती है। इसी कड़ी में, दिल्ली मेट्रो ने ITPO (India Trade Promotion Organisation) के साथ मिलकर एक नई सुविधा शुरू की है। अब आप दिल्ली मेट्रो के ऐप के जरिए ट्रेड फेयर के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
To serve passengers returning to Delhi-NCR after Chhath Pooja, Delhi Metro is operating additional trains in early morning hours from 09th to 11th November 2024 specially to provide connectivity to passengers arriving at New Delhi and Anand Vihar railway stations.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) November 9, 2024
Metro train…
डीएमआरसी ऐप पर मिलेंगे टिकट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के 'दिल्ली सारथी' और 'मोमेंटम 2.0' ऐप के जरिए यात्री अब अपने स्मार्टफोन से क्यूआर कोड के आधार पर टिकट ले सकेंगे। इस बार टिकट काउंटर पर लंबी लाइनों से बचने के लिए यह ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
इसे भी पढ़ें: DMRC और ITPO के बीच हुआ समझौता, कीमत के साथ जानें बुक करने का आसान तरीका