Logo
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 12वीं तक के स्कूलों को 23 नवंबर तक के लिए बंद कर दिया गया था। सभी छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज लगाई जा रही है। ऐसे में अभिभावकों के मन में ये ही सवाल है कि क्या सोमवार को स्कूल खुलेंगे या नहीं।

Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर पिछले कई दिनों से 'बहुत खराब' और 'गंभीर' श्रेणियों के बीच बना हुआ है। हवा की गुणवत्ता के बिगड़ती हालत को देखते हुए नोएडा में अधिकारियों ने सोमवार को भी स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए है। हालांकि, 12वीं तक के छात्रों की क्लासेज ऑनलाइन लगेगी। इसके अलावा गाजियाबाद में भी कल स्कूल बंद रह सकते हैं। वहीं हरियाणा में कल से स्कूल खोले जाएंगे। 

दरअसल, नोएडा में स्कूलों ने शनिवार तक ऑनलाइन क्लास लगाने फैसला किया था, जिससे माता-पिता के बीच कन्फ्यूजन पैदा हो गई है कि क्या उन्हें अपने बच्चों को सोमवार को स्कूल भेजना है या नहीं। खबरों की मानें, तो गौतम बुद्ध नगर के जिला अधिकारी ने निर्देश जारी कर दिए है कि सभी स्कूलों को 25 नवंबर तक बंद रखा जाएगा। ऐसे में नोएडा में 12वीं तक के बच्चों के स्कूल बंद रहेंगे। बच्चों की फिजिकल क्लासेस कब से शुरू होगी। इसके लिए अगले आदेशों का इंतजार करना पड़ेगा। 

ये भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस कांस्टेबल मर्डर केस: मुख्य आरोपी रॉकी एनकाउंटर में ढेर, दोस्त के साथ मिलकर सिपाही पर किया था चाकू से हमला

क्या दिल्ली में खुलेंगे स्कूल

बता दें कि दिल्ली की सीएम आतिशी ने 18 नवंबर को अपने ट्वीट में ऐलान किया था कि प्रदूषण की वजह से 10वीं और 12वीं तक के स्कूल बंद करने का फैसला लिया गया है। हालांकि, स्कूल सोमवार को खुलेंगे या नहीं। अभी इसके बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। अगर कल स्कूल खुलेंगे तो अभिभावकों और छात्रों के पास स्कूल प्रबंधन की ओर से मैसेज जारी कर दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: प्रदूषण घोंट रहा दिल्ली का दम...आज भी इन 10 इलाकों में 400 के पार है AQI

5379487