Logo
यह मामला दिल्ली से सटे नोएडा से सामने आया है। बताया जा रहा है कि डॉग को घसीटने से पहले उसे डंडे से भी जमकर पीटा गया। फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

German Shepherd:  उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के दनकौर कस्बे में बुधवार रात छोटे बच्चे को देखकर जर्मन शेफर्ड कुत्ता भौंकने लगा। कुत्ते की आवाज से डरकर बच्चा नीचे गिर पड़ा। बच्चे को देख गुस्साए पिता ने कुत्ते के पास पहुंचकर पहले तो उसे डंडे से पीटा, फिर उसे स्पोर्ट्स सिटी के पास करीब तीन घंटे तक गाड़ी के पीछे बांधकर घसीटा। कुत्ते के मालिक के विरोध करने पर बच्चे के पिता ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित पक्ष ने कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, घायल कुत्ते को भी उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नई बस्ती मोहल्ला निवासी सुधीर इंदौरिया ने बताया कि उन्होंने जर्मन शेफर्ड पाला हुआ है। रोज की तरह कुत्ता घर के बाहर वाले गेट पर रस्सी से बंधा था। उसी दौरान पड़ोसी का बच्चा कुत्ते के सामने से निकल रहा था। उसे देखकर कुत्ता भौंका, जिससे बच्चा हड़बड़ा कर जमीन पर गिर पड़ा। 

बच्चे ने इस बात की जानकारी अपने पिता को दी। इस बात से गुस्साए पिता ने कुत्ते को डंडे से बेरहमी से पीटकर घायल किया। उसके बाद स्पोर्ट्स सिटी के पास करीब तीन किमी तक रस्सी से बांधकर रोड पर देर रात घसीटा। इस घटना के बाद से कुत्ता गंभीर रूप से घायल है। साथ ही कुत्ते का इलाज जारी है।

5379487