Delhi Double Murder: आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो युवकों की हत्या, एक घायल

Double Murder in Delhi about the garbage Controversy
X
कूड़े को लेकर विवाद में अज्ञात ने की दो यूवक की हत्या।
Double Murder in Delhi: दिल्ली के आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की रात को कूड़ा बीनने को लेकर मामूली विवाद हुआ, जो देखते ही देखते खूनी खेल में बदल गया। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Double Murder in Delhi: दिल्ली के आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास कूड़ा बीनने को लेकर एक शख्स की दो युवकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद शख्स ने चाकू निकाला और कूड़ा बीनने वाले युवकों पर ताबड़तोड़ प्रहार करना शुरू कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार होने में कामयाब रहा। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो युवकों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि एक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

आदर्श नगर पुलिस ने बताया कि बीजेआरएम हॉस्पिटल से 21 अप्रैल की रात 12:45 बजे सूचना मिली थी कि तीन युवकों को चाकू मारा गया है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि दो युवकों की मौत हो चुकी है, जबकि तीसरे युवक का इलाज चल रहा है। आबिद ने हालत में सुधार आने के बाद बयान दिया कि वो कूड़ा बीनने का काम कर रहे थे।

इस दौरान दो लोगों की उनसे कहासुनी हुई। वे कूड़ा इकट्ठा करने के लिए पैसों की डिमांड कर रहे थे। इनकार करने पर अचानक एक शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान कमल और अजमल के रूप में हुई है। अभी तक हमलावरों का सुराग नहीं लगा है। फिलहाल पूछताछ जारी है, जल्द ही आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मामूली कहासुनी हुई थी आरोपियों से
आबिद का कहना है कि उन्हें जरा भी भरोसा नहीं था कि मामूली कहासुनी के चलते उसके साथियों को इस तरह से मार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पैसे मांगे, जब देने से इनकार किया तो गालियां देने लगे। जब विरोध किया तो अचानक से चाकू निकालकर हमला करने लगे। इतना सब कुछ तेजी से हुआ कि उन्हें संभलने का भी मौका नहीं मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story