दिल्ली के लोग जहां खाने का शौक रखते हैं, वहीं पीने के भी शौकीन हैं। खासकर होली और नए साल के आगमन पर दिल्ली में शराब की रिकॉर्डतोड़ बिक्री होती है। हालांकि कुछ दिन ऐसे रहते हैं, जिसमें शराब के ठेकों पर ताला लगा रहता है। हम ड्राई डे की बात कर रहे हैं। राष्ट्रीय त्योहार, धार्मिक त्योहार और चुनाव जैसे अवसरों पर ड्राई डे घोषित कर शराब के ठेकों की छुट्टियां निर्धारित की जाती हैं। चूंकि नया साल आने वाला है, लिहाजा दिल्ली में ड्राई डे की सूची भी सामने आ चुकी है। तो जानिये किस दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे, लेकिन इससे पहले बताते हैं कि नए साल पर दिल्ली में कितने करोड़ की शराब बिक्री होने की उम्मीद है।

नए साल पर टूटेगा शराब बिक्री का रिकॉर्ड

आंकड़ों पर नजर डालें तो दिल्ली में 31 दिसंबर 2023 को शराब की 24 लाख बोतलों की रिकॉर्ड बिक्री हुई थी। यह साल 2022 के मुकाबले 18 फीसद अधिक था। 31 दिसंबर 2022 को 20 लाख बोतलों की बिक्री हुई थी। वहीं दिसंबर माह की बात करें तो इस महीने 10 लाख से ज्यादा बोतलों की बिक्री दर्ज होती है। इस साल भी यानी 31 दिसंबर 2024 को भी 25 लाख से ज्यादा बोतलें बिकने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें: मुरथल के ढाबे न्यू ईयर पार्टी के लिए तैयार, दिल्लीवाले ध्यान दें... इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री

डाई डे 2025 की पूरी सूची

  • अब आपको बताते हैं कि साल 2025 में कौन से दिन ठेके बंद रहेंगे। नीचे जानिये महीनेवाल ड्राई डे की पूरी सूची...
  • जनवरी 2025 में तीन दिन ड्राई डे रहेगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस और 30 जनवरी को शहीद दिवस (महाराष्ट्र) पर ठेके बंद रहेंगे।
  • फरवरी में दो दिन ठेके बंद रहेंगे। 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (महाराष्ट्र) और 26 फरवरी को महाशिवरात्रि है।
  • मार्च के महीने में तीन दिन ड्राई डे रहेंगे। 5 मार्च को महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती, 14 मार्च को होली और 31 मार्च को ईद उल फितर है।
  • अप्रैल में चार दिन ठेके बंद रहेंगे। 6 अप्रैल को रामनवमी, 10 को महावीर जयंती, 14 को अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है।
  • मई में भी दो दिन ड्राई डे रहेंगे। एक मई को महाराष्ट्र दिवस है, जबकि 12 मई को बुद्ध पूर्णिमा के लिए ड्राई डे घोषित किया गया है।
  • जून में सिर्फ एक दिन ही ठेके बंद रहेंगे। 7 जून को ईद उल जुहा है, जिसके चलते ड्राई डे घोषित किया गया है।
  • जुलाई की 6 तारीख को मुहर्रम है और 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है, जिसके चलते ठेके बंद रहेंगे।
  • 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को जन्माष्टमी और 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी (महाराष्ट्र) पर ठेके बंद रहेंगे।
  • 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद पर ड्राई डे रहेगा। अक्टूबर में तीन दिन ड्राई डे घोषित किए गए हैं।
  • 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 7 को वाल्मीकि जयंती और 20 अक्टूबर को दिवाली है।
  • नवंबर की 5 तारीख को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी। ऐसे में इस दिन भी ठेके बंद रहेंगे।
  • दिसंबर की बात करें तो क्रिसमस के दिन को भी ड्राई डे घोषित किया गया है।