Dry Day in Delhi March 2024: दिल्ली के लोग जश्न मनाने और पार्टियों के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में अगर अचानक शराब की दुकानें बंद हो जाएं, तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। ड्राई डे (Dry Day) उन दिनों को कहा जाता है जब सरकारी आदेश के तहत शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाता है। अगर आप भी शराब का सेवन करते हैं या फिर किसी खास मौके पर पार्टी का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि मार्च 2025 में कब-कब दिल्ली में ड्राई डे रहेगा।
फरवरी के बाद होली की तैयारियां शुरू
जैसे-जैसे फरवरी का महीना खत्म होता है, वैसे-वैसे बसंत का मौसम अपने चरम पर पहुंच जाता है। होली जैसे बड़े त्योहार की तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं। दिल्ली में हर महीने कई बार ड्राई डे आता है, लेकिन मार्च का महीना खासतौर पर दो बड़े अवसरों पर ड्राई डे लेकर आता है। आइए जानते हैं कि मार्च में कब-कब शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
होली पर शराब की दुकानें रहेंगी बंद
मार्च में कुल दो दिन ड्राई डे रहेगा, महीने का पहला ड्राई डे 14 मार्च को पड़ेगा। इस दिन भारतभर में रंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया जाएगा। चूंकि होली के अवसर पर शराब का सेवन बहुत अधिक किया जाता है, इसलिए सरकार इस दिन शराब की बिक्री पर रोक लगाती है। 13 मार्च की रात से शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। वहीं, 15 मार्च की सुबह ही शराब की बिक्री शुरू होगी। जो लोग पहले से स्टॉक नहीं रखते, उनके लिए यह परेशानी भरा हो सकता है।
ईद-उल-फितर पर शराब की दुकानें रहेंगी बंद
मार्च का दूसरा ड्राई डे 31 मार्च को ईद-उल-फितर (मीठी ईद) के मौके पर रहेगा। रमजान का पाक महीना समाप्त होने के बाद यह त्योहार मनाया जाता है और इस दिन शराब की बिक्री पूरी तरह से बंद रहेगी। 31 मार्च को पूरे दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी। यह फैसला धार्मिक सौहार्द बनाए रखने के लिए लिया जाता है।
अप्रैल महीने की ड्राई डे लिस्ट कब आएगी?
दिल्ली में ड्राई डे हर महीने तय होते हैं और सरकार समय-समय पर इसकी लिस्ट जारी करती है। अप्रैल 2025 के ड्राई डे की सूची मार्च के अंत तक जारी कर दी जाएगी। ऐसे में जो लोग पहले से अपनी तैयारी करना चाहते हैं, वे सरकार की आधिकारिक घोषणाओं का इंतजार कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मोहल्ला क्लीनिक से सरकारी अस्पताल तक, हर जगह बुनियादी सुविधाओं की घोर कमी; जानें कैग रिपोर्ट के बड़े खुलासे
ड्राई डे पर शराब खरीदने का क्या विकल्प है?
ड्राई डे के दौरान शराब खरीदने के कुछ विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं, लेकिन उनमें भी कुछ शर्तें लागू होती हैं। सबसे सुरक्षित तरीका यह है कि अगर कोई बड़ा जश्न या पार्टी का प्लान हो, तो ड्राई डे से पहले ही स्टॉक खरीदकर रख लें, ताकि आखिरी समय पर कोई परेशानी न हो। इसके अलावा, कुछ प्राइवेट क्लब और होटल बार ऐसे होते हैं, जो स्पेशल लाइसेंस के तहत ड्राई डे के दिन भी शराब परोस सकते हैं, लेकिन उनकी सदस्यता जरूरी होती है।
हालांकि, कुछ राज्यों में शराब की होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होती है, परंतु ड्राई डे के दिन यह भी प्रतिबंधित रहती है। इसलिए बेहतर होगा कि पहले से प्लानिंग कर लें और ड्राई डे के दौरान किसी भी असुविधा से बचें।
ये भी पढ़ेें:- Delhi Assembly Session: 'झाड़ू वाला ही दारू वाला', कपिल मिश्रा सदन में केजरीवाल पर जमकर बरसे