DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली सरकार के स्कूलों में अब शिक्षक के पदों पर नौकरी पाने का सबसे अच्छा मौका है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर और पीजीटी टीचर के पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वो डीएसएसएसबी की अधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। डीएसएसएसबी में इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी, 2024 से शुरू होगी।

दरअसल, डीएसएसएसबी में कुल 1752 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 फरवरी, 2024 है। अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह dsssb.delhi.gov.in की वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करें।

डीएसएसएसबी में इन पदों के लिए होगी भर्ती 

- इस भर्ती प्रक्रिया के तहत असिस्टेंट टीचर और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के 1752 पदों पर भर्ती होगी। 

- पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए 297 पद पर भर्ती होगी।

- असिस्टेंट टीचर के लिए 1455 पद भर्ती की जाएगी।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

डीएसएसएसबी के इन पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। इसके साथ ही, महिला उम्मीदवार और अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, अनुसूचित जाति और भूतपूर्व सैनिक कैटेगरी से संबंध रखने वालों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

डीएसएसएसबी में पदों के लिए इस तरह आवेदन करें

- DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in जाना होगा।

- इसके बाद लिंक पर क्लिक करना होगा।

- लिंक पर जाकर रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।

- इसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स को साइड पर अप्लोड करना होगा।

- इसके बाद फॉर्म जमा करें।

- आवेदन शुल्क को जमा कराएं और इसे प्रिंट कराकर भविष्य के लिए रख लें।