DSSSB Admit Card 2024 Released: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से 12 फरवरी से 18 फरवरी तक के बीच परीक्षा का आयोजन होना है। इन परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। डीएसएसएसबी लैब असिस्टैंट, सर्विलांस वर्कर या क्राफ्ट इंस्ट्रक्टर आदि के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी डीएसएसबी की वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। डीएसएसएसबी भर्ती के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए लिंस के डायरेक्ट एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं।
इन पदों के लिए होंगी परीक्षाएं
डीएसएसएसबी की प्रयोगशाला सहायक, निगरानी कार्यकर्ता, शिल्प प्रशिक्षक-बुनियादी कॉस्मेटोलॉजी (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी अभ्यर्थियों के लिए), शिल्प प्रशिक्षक रेफिगरेशन और एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी अभ्यर्थियों के लिए), शिल्प प्रशिक्षक ड्राफ्ट्समैन तकनीशियन (एनटीसी/एसटीसी/एनएसी अभ्यर्थियों के लिए) और वैज्ञानिक सहायक (जीव विज्ञान) पदों पर भर्ती की परीक्षा 12 फरवरी, 2024 को होगी। वहीं पीजीटी अंग्रेजी (पुरुष), पीजीटी (फाइन आर्ट्स/पेंटिंग) महिला, पीजीटी संस्कृत पुरुष और पीजीटी संस्कृत महिला के पदों के लिए परीक्षा 13 फरवरी 2024 को होगी।
DSSSB भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट यहां से करें चेक
-डीएसएसएसबी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर चेक करें।
-होम पेज पर दिख रहे Admit card Link of DSSSB Examination scheduled from 12th feb 2024 to 18th feb 2024 पर क्लिक करें।
-इसके बाद अपनी लॉगइन डिटेल्स को भरना होगा।
-अब आपका एडमिट कार्ड मोबाइल स्क्रीन पर दिखाई देगा।
-एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।