DSSSB Recruitment 2024: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अदालतों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 मार्च 2024 से शुरू हो जाएगी और 10 अप्रैल 2024 तक चलेगी। जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए योग्य हैं, वे आवेदन शुरू होते ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार आवेदन संबंधित आधिकारिक जानकारी लेना चाहता है, तो वह dsssbonline.nic.in वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकता है।
DSSSB में इन पदों पर निकली भर्ती
इस भर्ती के जरिए कुल 2055 खाली पदों को भरा जाएगा। आइये जानते हैं कि किस पद पर कितनी भर्ती है।
-प्रॉसेस सर्वर, चपरासी सहित अन्य-102 पद
-पीजीटी टीचर एवं अन्य- 1499 पद
-नर्स, फार्मेसी एवं अन्य- 414 पद
-सफाई कर्मचारी, चौकीदार एवं अन्य- 40 पद
ऐसे करें आवेदन
-इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाना होगा।
-इसके पश्चात आपको नए पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
-इसके बाद उम्मीदवार को अपनी सभी जानकारी को भरकर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
-अंत में आवेदन करने के लिए निर्धारित शुल्क जमा करके पूरे फॉर्म भरें।
-आप भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन के लिए ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा, पीएच, एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क कोई नि शुल्क नहीं देना होगा। इसका मतलब है कि अगर वो आवेदन करेंगे, तो किसी तरह की कोई फीस नहीं लगेगी। अगर उम्मीदवार भर्ती से संबंधित जानकारी चाहता है, तो डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।