Logo
DTC News: एयरपोर्ट पर विमानों की तरह ही अब दिल्ली परिवहन निगम में डिपो पर ड्राइवरों को ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले उनकी अल्कोहल जांच की जाएगी। इसके लिए ब्रेथ एनालाइजर को इस्तेमाल किया जाएगा।

DTC News: दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने ड्राइवरों के लिए एक नया नियम लागू कर रही है। जिस तरह से विमानों में ड्राइवरों की जांच की जाती है, वैसे ही अब डीटीसी के ड्राइवरों को भी ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले अल्कोहल जांच की प्रक्रिया से गुजरना होगा। इस जांच में पास होने के बाद ही उन्हें ड्यूटी ज्वाइन करने दिया जाएगा।

दिल्ली परिवहन निगम ने फैसला किया है कि वह अपने सभी डिपो पर ब्रेथ एनालाइजर लगाएंगे। इसके साथ ही अटेंडेंस के लिए सभी डिपो पर चेहरे को पहचानने वाली बायोमीट्रिक मशीनें भी लगाई जाएंगी। इस काम के लिए डीटीसी ने टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी है और जल्द ही ब्रेथ एनालाइजर और बायोमेट्रिक मशीन लगाने का काम शुरू हो जाएगा।

क्या है इसका उद्देश्य?

अभी के समय में दिल्ली परिवहन निगम द्वारा 36 डिपो से करीब 3400 से ज्यादा बसों का संचालन किया जा रहा है। इसमें 1632 इलेक्ट्रिक बसें भी शामिल हैं। इन सभी डिपो, बसों और डीटीसी के कार्यालयों में करीब 30 हजार कर्मचारी काम करते हैं। डीटीसी अधिकारियों का कहना है कि डिपो में ब्रेथ एनालाइजर लगाने का उद्देश्य है कि शराब पीकर बसों पर ड्राइविंग करने को रोका जाए।

इससे हादसे में भी कमी आएगी और कर्मचारियों और यात्रियों की सुरक्षा भी बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि डिपो पर ब्रेथ एनालाइजर लगने के बाद कर्मचारियों को अटेंडेंस लगाने के साथ ही ब्रेथ एनालाइजर से सांस के जरिए उनका टेस्ट किया जाएगा। अगर टेस्ट में पता चलता है कि कर्मचारी ने शराब पी रखी है, तो उस ड्राइवर को ड्यूटी नहीं सौंपी जाएगी।

फर्जी अटेंडेंस पर रोक लगेगी

डीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि फेस रिकग्निशन वाली बायोमीट्रिक मशीन लगने से बसों पर डबल ड्यूटी पर भी रोक लग जाएगी। इस मशीन से सुबह अटेंडेंस लगाने के साथ ही कर्मचारियों के आने के समय दर्ज हो जाएगा और फिर ड्यूटी से वापस जाते समय भी आउट पंच करना होगा।

ऐसे में अगर कोई कर्मचारी डबल ड्यूटी करेगा, तो उसे शाम के शिफ्ट में भी अटेंडेंस लगानी होगी। ऐसा नहीं करने पर उसकी उपस्थिति दर्ज नहीं की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि इस तकनीक के माध्यम से कर्मचारियों की उपस्थिति का रियल टाइम डाटा मिल जाएगा और उनकी उनके अटेंडेंस को ट्रैक करना और मैनेज करना आसान हो जाएगा। इसके साथ ही बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर भी रोक लग जाएगी।

ये भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली में बढ़ेगी लाखों यात्रियों की परेशानी, नाराज डीटीसी कर्मचारियों ने हड़ताल का दिया अल्टीमेटम

5379487