आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के 10 से अधिक ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से छापामारी कार्रवाई जारी है। इस बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नया वीडियो जारी किया है। खास बात है कि वीडियो जारी करते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। एक घंटे के दौरान ही एक लाख से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं, जबकि 895 लोगों ने इसे रिट्वीट और ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है। यही नहीं, इस वीडियो पर पोस्ट करने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। केजरीवाल समर्थक जहां इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं, वहीं आलोचक तंज भी कस रहे हैं। नीचे देखिये सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से पोस्ट वीडियो....
ये वीडियो ज़रूर देखें। अगर आपको ज़िंदगी में उम्मीद से ज़्यादा चाहिए, तो आप भी ये कीजिए … pic.twitter.com/T5ahxXbwF7
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 6, 2024
किसी ने सीएम केजरीवाल को सराहा, किसी ने कसा तंज
सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से पोस्ट इस वीडियो पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। आप समर्थक चयन कुमार ने लिखा कि अगर उम्मीद से ज्यादा चाहते हैं अच्छी सरकार में, तो आप को लाएं। नदीम ने लिखा कि यह वीडियो इस बात का संदेश है कि सिर्फ आम आदमी पार्टी ही आपको उम्मीद से ज्यादा दे सकती है। मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, बेहतर शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और किन्नरों के लिए बसों में मुफ्त सफर, शहीदों के परिजनों को एक एक करोड़ सम्मान राशि आदि आदि।
वहीं दूसरी ओर आप के आलोचकों का कहना है कि केजरीवाल फिर से झूठे सपने दिखाने में जुट गए हैं। अनूज बाजपेयी ने लिखा कि जनता को चाहिए था उम्मीद से ज्यादा विकास और उन्हें मिला उम्मीद से ज्यादा भ्रष्टाचार। गोलू ने लिखा, सपने देख लो देशवासियों, केजरीवाल जी सपने दिखाने में बड़े माहिर हैं। वहीं विवेक मिश्रा ने लिखा है कि अगर ऐसे ब्रांडिंग करोगे तो शून्य हो जाओगे।
आप नेताओं के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने आज सुबह सात बजे आम आदमी पार्टी के कई नेताओं के ठिकानों पर छापामारी की। बताया जा रहा है कि तलाशी अभियान अभी तक जारी है। इस छापामारी के चलते आम आदमी पार्टी की मंत्री आतिशी ने ईडी पर गंभीर आरोप लगाए। ईडी की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है कि अफवाह फैलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।