Delhi Weather Update: दिल्ली-NCR में खराब मौसम के चलते गुरुग्राम में हादसा, कई जगहों पर पेड़ भी टूटकर गिरे

Delhi Weather: दिल्ली में शुक्रवार की शाम को धूल भरी तेज हवाएं चलने शुरू हो गई हैं। वहीं, कुछ जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना भी है। ;

Update: 2025-04-11 13:54 GMT
Delhi Weather Update
दिल्ली मौसम अपडेट।
  • whatsapp icon

Delhi Weather Update: दिल्ली में एक बार फिर से मौसम में तेजी से बदलाव हुआ। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी-तूफान शुरू हो गई है। इससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश होने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना है। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। 

कई जगहों पर टूटे पेड़

मौसम विभाग की ओर से 11 अप्रैल यानी आज रात 9 बजे तक के लिए खास अलर्ट जारी किया है। दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और तूफान शुरू हो गया है, जो कि अगले दो घंटों तक ऐसा ही रहना वाला है। कई क्षेत्रों में आंधी-तूफान के साथ बिजली की चमक और बादलों की गरज की स्थिति रहने वाली है। आज के इस तेज तूफान में कुछ जगहों पर पेड़ की टहनियां टूटने की भी खबर सामने आई है। 

गुरुग्राम में हुआ बड़ा हादसा

इस तेज आंधी-तूफान के बीच दिल्ली-एनसीआर में बड़ा हादसा हो गया। गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर बड़ा साइनेज बोर्ड चलती कार पर गिर गया। इसके चलते कार में बैठे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने कार के अंदर फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। इस हादसे की वजह से एक्सप्रेस की एक लेन में जाम भी लग गया। 

12 अप्रैल को आंधी-तूफान का येलो अलर्ट

12 अप्रैल को भी आंधी-तूफान और बारिश की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में हुए इस बदलाव से गर्मी से काफी राहत मिली है, लेकिन इस मौसम से सावधान रहने की भी आवश्यकता है। ऐसे में खुल स्थानों पर जाने से बचें और अपने घर में रहने की सलाह दी गई है। बता दें कि बीते गुरुवार को भी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में बारिश हुई थी। इससे दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर कम हुआ था। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली में एक्यूआई 164 दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, बारिश-तूफान के आसार, लू से मिलेगी राहत!

Similar News