Logo
DUSU Election 2024: डूसू का चुनाव कल संपन्न हो गया है, अब छात्रों को चुनाव के नतीजे का इंतजार है। चुनाव का रिजल्ट आज ही आने वाला था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है।

DUSU Election 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कल यानी 27 सितंबर को छात्र संघ का चुनाव कराया गया। भारी सुरक्षा के बीच इस चुनाव के लिए वोटिंग कराए गए, लेकिन अब रिजल्ट के लिए इंतजार करना पड़ेगा। पहले से तय तारीख के अनुसार आज ही डूसू का रिजल्ट घोषित कर दिया जाता, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दिया है। चुनाव के नतीजे कब आएंगे यह जानने के लिए 21 अक्टूबर का इंतजार करना पड़ेगा, इस दिन कोर्ट में इस मामले में सुनवाई होने वाली है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों लगाई रिजल्ट पर रोक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन के चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने पैसे को पानी की तरह बहाया है। लाखों पोस्टर छपबाए गए, हजारों बोर्ड लगबाए गए, इससे ना सिर्फ संसाधनों की बर्बादी हुई, बल्कि शहर में गंदगी भी फैली। सड़कों पर जगह-जगह पोस्टर फेंके गए हैं, दीवारों पर बोर्ड लगाए गए हैं। इसी को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट सख्त हो चुका है। कोर्ट ने पहले तो चुनाव करवाए जाने पर ही सवाल खड़े किए और निर्देश देते हुए कहा कि जब तक प्रदेश को साफ नहीं कर दिया जाता है, चुनाव को नहीं होने चाहिए।

प्रत्याशियों पर फाड़ा जाएगा सफाई का बिल

हालांकि, दिल्ली यूनिवर्सिटी के वकील की ओर से दावा किया गया कि हम जल्द ही साफ-सफाई करवा दे रहे हैं और चुनाव भी करा दिए गए, लेकिन अभी भी पोस्टर्स की सफाई नहीं हो सकी है। इस कारण से हाईकोर्ट ने रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि जब तक दिल्ली से पोस्टर्स की सफाई नहीं कर दी जाती है, रिजल्ट जारी नहीं होना चाहिए। सफाई कराने में जो भी खर्च आएगा, इसकी बिल उन प्रत्याशियों पर फाड़ा जाए, जिसके नाम का पोस्टर्स है। अब इस मामले में अगली सुनाई 21 अक्टूबर को होने वाला है। इसी तारीख को यह भी पता चलेगा कि चुनाव के नतीजे कब जारी किए जाएंगे।

छात्रों ने नहीं दिखाई चुनाव में रुचि

इस साल हुए चुनाव में छात्रों ने वोटिंग करने में रुचि नहीं दिखाई है। इस चुनाव का मतदान प्रतिशत पिछले 4 चुनावों में सबसे कम रहा है। इस वर्ष सिर्फ 35.2 फीसदी छात्रों ने ही वोट डाले हैं। डूसू चुनाव में 52 कालेजों व विभागों में वोट डाले गए। यूनिवर्सिटी में कुल वोट 145893 है, लेकिन इनमें से सिर्फ 51300 छात्रों ने अपने मत का उपयोग किया, जो कि 35.2 फीसदी होता है। 2023 के चुनाव में वोट प्रतिशत 42 फीसदी रहा था, 2019 के चुनाव में 40 फीसदी और 2018 के चुनाव में 44.5 फीसदी रहा था।

ये भी पढ़ें:- DUSU Election 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में हो रहा छात्र संघ का इलेक्शन, चुनावी मैदान में 22 प्रत्याशी, जानें कब आएगा रिजल्ट

5379487