DUSU Election Result 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए चुनाव का रिजल्ट जारी हो गया है। इस चुनाव के रिजल्ट जारी होने का काफी लंबे समय से इंतजार था, लेकिन आखिरकार आज रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। इस चुनाव में एनएसयूआई ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है, जिसमें अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद शामिल है। इसके अलावा एबीवीपी ने भी उपाध्यक्ष और सचिव का चुनाव जीत लिया है।

किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी में हुए चुनाव के बाद रौनक खत्री को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिली है, जो कि एनएसयूआई के हैं, उन्होंने एबीवीपी के ऋषभ चौधरी को हराया है। एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह ने उपाध्यक्ष पद का चुनाव जीता है, उन्होंने एनएसयूआई के प्रत्याशी यश नादल को हराया है। इसके अलावा महासचिव पद के लिए एबीवीपी के मित्रवंदा ने चुनाव जीता है, इस रेस में दूसरे स्थान पर एनएसयूआई के प्रत्याशी नम्रता जेफ मीना रही। वहीं, संयुक्त सचिव पद पर लोकेश चौधरी को जीत हासिल हुई है, जो एनएसयूआई के हैं, उन्होंने एबीवीपी के अमन कपासिया को हराया है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने लगाया था रोक

बताते चलें कि डूसू चुनाव 27 सितंबर को ही हुआ था, इसका रिजल्ट 28 सितंबर को ही जारी किया जाना था, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दिया था। इस चुनाव में शामिल हुए प्रत्याशियों ने पप्फलेट और पोस्टर से पूरी दिल्ली को गंदा कर दिया था। यूनिवर्सिटी कैंपस के साथ-साथ पूरी दिल्ली में यहां-वहां सड़कों पर पोस्टर बिखड़े पड़े थे, इसको लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि जब तक पोस्टरों को सड़कों और कैंपस से हटाया नहीं जाता है, तब तक रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा। इसके बाद प्रत्याशियों ने अपने पैसों से कैंपस की सफाई करवाई और फिर रिजल्ट जारी किया गया।   

ये भी पढ़ें:- DDCA Election: अरुण जेटली की पत्नी और बेटा लड़ेंगे चुनाव, विरोधी गुट से कीर्ति आजाद का नाम तय