School Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका में DPS को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानें पुलिस की जांच में क्या मिला?

दिल्ली के DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर है और मामले की जांच कर रही है। हालांकि, अभी तक स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।;

Update:2024-12-20 08:23 IST
दिल्ली के DPS को मिली बम से उड़ाने की धमकी।Dwarka DPS Bomb threat
  • whatsapp icon

Dwarka DPS Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका इलाके में दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस की टीम और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। हालांकि, कई घंटों की जांच के बाद भी बम जैसी कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।

जानकारी के मुताबिक, डीपीएस स्कूल प्रबंधन की ओर से शुक्रवार सुबह करीब 5.15 बजे फायर डिपार्टमेंट को फोन कर मामले की सूचना दी थी। जिसके बाद दमकल विभाग और दिल्ली पुलिस की एक टीम स्कूल कैंपस में पहुंचीं और जांच शुरू की। हालांकि, करीब तीन घंटे की जांच के बाद भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल, अभी भी जांच जारी है। हालांकि, इस मामले में डीपीएस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है। खबरों की मानें, तो यह धमकी फोन कर दी गई है, फोन करने वाले शख्स ने कहा है कि स्कूल में बम रख दिया गया है। धमाका होने से बचाना चाहते हो तो बचा लो।

धमकी मिलने के बाद बच्चों के पैरेंट्स को भेजा गया मैसेज 

खबरों की मानें, तो बम मिलने की धमकी के बाद स्कूल के बच्चों के अभिभावकों के पास तुरंत मैसेज भेजा गया। जिसमें कहा गया कि बच्चों को आज स्कूल न भेजे। आज ऑनलाइन माध्यम से क्लास चलेगी। 

 

दिल्ली के 44 स्कूलों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के 44 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई थी। जिसके बाद बच्चों को स्कूल से वापस भेज दिया गया था। हालांकि, पुलिस जांच में कुछ नहीं निकला था और न ही पुलिस ने इस मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें-  Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में लोगों को अभी और सताएगी कड़ाके की सर्दी, घना कोहरा और शीतलहर मिलकर करेंगे अटैक

Similar News