Logo
Delhi Police Encounter: दिल्ली पुलिस ने रविवार देर रात काला जठेड़ी गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए हैं। 

Delhi Police Encounter: शनिवार देर रात द्वारका इलाके में दिल्‍ली पुलिस की स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिनके पैर में गोली लगी। दोनों घायल बदमाश कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी के शार्प शूटर हैं। हाल ही में ये लोग नजफगढ़ इलाके में एक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे, जिसके बाद से पुलिस इनकी तलाश कर रहे थे। 

द्वारका इलाके में मुठभेड़ के बाद दोनों बदमाश गिरफ्तार

बता दें कि स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि ये बदमाश दिल्ली के द्वारका इलाके में छिपे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर, बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा। हालांकि बदमाशों ने सरेंडर न करके पुलिस वालों पर ही गोली चलानी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं, इनमें से कुछ गोलियां बदमाशों को लगीं। एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी और एक बदमाश के एक पैर में। इसके बाद पुलिस ने वहां छिपे दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बदल जाएंगे नियम: 1 अप्रैल से पुराने वाहनों पर लगेगी रोक, वाहन मालिकों को मिलेगा फायदा!

पहले से दर्ज हैं कई मामले

बता दें कि हाल ही में ये बदमाश नजफगढ़ इलाके में एक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। ये बदमाश दिल्ली और आसपास के इलाकों में अपराधों के लिए कुख्यात हैं। दिल्ली पुलिस को पहले भी इनके खिलाफ कई शिकायतें मिली थीं। पुलिस ने एनकाउंटर के बाद उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। 

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों बदमाश काफी समय से वाछित थे। इनके खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती जैसे कई मामले दर्ज हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही दिल्ली पुलिस की तरफ से लोगों से अपील की गई है कि वे इलाके में संदिग्ध लोगों और गतिविधियों के बारे में पुलिस को सूचना जरूर दें। 

ये भी पढ़ें: Delhi Crime News: पार्किंग में खड़ी स्कूटी पर बैठ गया बच्चा... आपस में भिड़े दो परिवार, एक की मौत कई घायल

5379487