Delhi Dwarka Expressway Accident: दिल्ली में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारों की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि दोनों कार में भीषण आग लग गई और जलकर राख हो गईं। वहीं इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

इस हादसे को लेकर दिल्ली दमकल विभाग का बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया है कि द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो कारों की आपस में टक्कर के बाद आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। हालांकि, तब तक दोनों कार जलकर राख हो चुकी थी। फिलहाल, पुलिस घायलों और मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है। इसके लिए दोनों कार के नंबर भी ट्रेस किए गए ताकि ये जानकारी मिल सके कि कार किसकी थी और कहां जा रही थी।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के वजीरपुर फ्लाईओवर पर 1 दिसंबर को एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हालांकि, पुलिस ने उस वाहन की पहचान कर ली थी। जिसने युवक को टक्कर मारी थी। फिलहाल, पुलिस अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

ये भी पढ़ें-Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में इस हफ्ते होगी बारिश, जानें आज कैसा रहेगा मौसम