दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिए एक्शन लेने के निर्देश

Delhi PWD minister Pravesh Verma
X
दिल्ली के PWD मंत्री प्रवेश वर्मा।
आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने संज्ञान ले लिया है और दिल्ली पुलिस को बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दे दिए है। बीजेपी नेता पर यह कार्रवाई पैसे बांटने के मामले में की जाएगी।

दिल्ली की नई दिल्ली विधासभा सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) की मुश्किलें बढ़ सकती है। आम आदमी पार्टी की शिकायत पर चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए है। यह कार्रवाई पैसे बांटने के मामले में की जाएगी।

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा पर लगातार आरोप लगा रहा है कि उन्होंने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अंदर महिलाओं को 1100-1100 रुपए खुले में बांटे हैं। इसी बीच सोमवार को आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, पंजाब के सीएम बागवंत मान और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयुक्त से मुलाकात करने भी पहुंचा था। खबरों की मानें, तो आप के शीर्ष नेताओं ने चुनाव आयोग से मांग की थी कि प्रवेश वर्मा के खिलाफ एक्शन लिया जाए। इसके बाद चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए है।

खबरों की मानें, तो नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र के जिला चुनाव अधिकारी ने उन सभी शिकायत को दिल्ली पुलिस को भेज दिया है, जिनमें आम आदमी पार्टी ने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगाया था। फिलहाल, दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जांच के बाद ही कोई एक्शन ले सकेगी। हालांकि, इस मामले में दिल्ली पुलिस का कोई बयान सामने नहीं आया है।

ये भी पढ़ें- पटपड़गंज से AAP उम्मीदवार को आयोग से राहत

अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है प्रवेश वर्मा

बता दें कि भाजपा नेता परवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उनका सीधा मुकाबला केजरीवाल से माना जाता है। वहीं अरविंद केजरीवाल 2013 से नई दिल्ली सीट से विधायक हैं और चौथी बार चुनावी मैदान में है।

ये भी पढ़ें- Delhi NCR Weather: राजधानी में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, सर्दीली हवाओं से ठिठुर रहे दिल्ली-एनसीआर के लोग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story