हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जो गड़बड़ी के आरोप लगाए थे, उन सभी आरोपों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने इन आरोपों को निराधार, गलत और तथ्यहीन बताया है। खबरों की मानें, तो आयोग का कहना है कि कांग्रेस ने हरियाणा चुनाव को लेकर जिस तरह के आरोप लगाए हैं, उनमें किसी भी तरह का दम नहीं है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चुनाव आयोग ने मंगलवार को एक बयान जारी किया है। जिसमें EC ने कहा है कि कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों को मतदान और मतगणना के दिनों जैसे संवेदनशील समय पर निराधार और सनसनीखेज शिकायतों के प्रति आगाह किया। चुनाव आयोग ने कहा कि गैर-जिम्मेदाराना आरोपों से जनता में अशांति और अराजकता फैल सकती है। इसलिए इस तरह के आरोप लगाने से बचना चाहिए। 

खबरों कि मानें, तो चुनाव आयोग ने कांग्रेस से चुनाव दर चुनाव निराधार आरोप लगाने से बचने के लिए भी कहा है। इसके साथ ही अप्रत्याशित चुनावी नतीजों का सामना करने पर आरोप लगाने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस से दृढ़ और ठोस कदम उठाने और इस तरह की शिकायतों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए भी कहा है। 

चुनाव आयोग ने अपने बयान में कहा कि हरियाणा में चुनावी प्रक्रिया का प्रत्येक चरण दोषरहित था और कांग्रेस उम्मीदवारों और एजेंटों की निगरानी में कराया गया था। 26 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने फिर से सत्यापन किया। सभी शिकायतों पर चुनाव आयोग के अधिकारियों से जवाब मांगा और कांग्रेस के 1600 पन्नों के सवालों का जवाब दिया और कांग्रेस की शिकायतों को खारिज कर दिया। 

बता दें कि प्रदेश में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव हुए थे। इस चुनाव में बीजेपी को 48 सीटें मिली थी। वहीं कांग्रेस केवल 37 सीटें ही मिली थी। जिसके बाद कांग्रेस ने ईवीएम में 99 प्रतिशत बैटरी, पोलिंग बूथ पर गड़बड़ी जैसे कई आरोप लगाए थे और चुनाव आयोग से शिकायत की थी। जिसे आज खारिज कर दिया गया है।