Education Loan Fraud: साइबर ठगों ने जनरल इंश्योरेंस कंपनी की एक डिप्टी मैनेजर को लाखों का चूना लगाया है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता प्रतिष्ठा गर्ग दिल्ली के रोहिणी की रहने वाली हैं। वह तमिलनाडु के कांचीपुरम में इंश्योरेंस कंपनी में काम करती हैं। आरोपियों ने प्रतिष्ठा से एजुकेशन लोन के नाम पर 39 लाख रुपये की ठगी की है। उन्होंने इसकी शिकायत रोहिणी साइबर पुलिस थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।
एजुकेशन लोन के नाम पर बनाया शिकार
जनरल इंश्योरेंस कंपनी की डिप्टी मैनेजर पीड़िता प्रतिष्ठा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उन्हें एजुकेशन लोन लेना था, जिसके लिए वह ऑनलाइन लोन देने वाली कंपनियों को सर्च कर रही थीं, जो एजुकेशन लोन देती हों। उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन उन्हें Sulekha डोट कॉम नाम कंपनी का लिंक मिला। इसके बाद मैंने कंपनी की साइट पर विजिट किया और वहां पर मांगी गई अपनी सारी डिटेल्स भेज सबमिट कर दी। इसके बाद उन्हें एक नकुल नाम के व्यक्ति को कॉल आया और खुद को लोन ब्रोकर बताया।
इसके बाद नकुल ने कहा कि वह RS Enterprises नाम की किसी कंपनी में है और उसके अलावा अन्य कई लोगों ने उससे बातचीत की। किसी ने खुद कंपनी का अकाउंटेंट बताया, तो किसी ने कुछ और बताया। इस तरह कंपनी के अन्य-अन्य पदों के नाम पर जालसाजों ने उन्हें अपनी बातचीत में फंसा लिया।
39 लाख रुपये का लगाया चूना
प्रतिष्ठा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उन्होंने एजुकेशन लोन के लिए एप्लीकेशन फीस, वेरिफिकेशन चार्ज, लोन अप्रूवल फीस, एडवांस ईएमआई और एनपीसीआई अप्रूवल खर्च सहित कई सारे चार्जेज लिए। इस सब प्रोसेस में मैंने 70 बार ट्रांजेक्शन किए और 39 लाख रुपये का पेमेंट कर दिया।