Delhi Murder Case: दिल्ली से एक बुजुर्ग दंपति की हत्या का मामला सामने आया है। पीतमपुरा के कोहाट एंक्लेव इलाके में एक बुजुर्ग दंपति की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। दोनों का शव घर के अंदर से मिले हैं।शव दो दिन पहले का बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में लगी हुई है। तो वहीं, इस वारदात के बाद से ही उनका सहायक गायब है। पुलिस को संदेह है कि ये हत्या उनके सहायक ने की है।
घर के अंदर मिले शव
मृतकों की पहचान 72 वर्षीय मोहिंदर सिंह और 70 वर्षीय उनकी पत्नी दिलजीत कौर के रूप में हुई है। बुजुर्ग दंपति कोहाट एनक्लेव स्थित अपनी कोठी में एक सहायक के साथ रहते थे। आज यानी मंगलवार सुबह मृतक के बेटे और भतीजे ने दोनों का शव घर के अंदर पड़ा हुआ देखा। साथ ही घर का सारा सामान भी बिखरा था। इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घटना के बाद से उनका सहायक फरार है। ऐसे में अंशका है कि लूटपाट के लिए सहायक ने वारदात को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़ें: RML अस्पताल में मिलेंगी AIIMS जैसी सुविधाएं, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए नहीं करना होगा लंबा इंतजार
दो दिन पहले हत्या का शक
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शवों को देखने से लग रहा है कि दो दिन पहले इनकी हत्या की गई है। आरोपी सहायक सोसाइटी के गेट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वह एक बैग लेकर जाते हुए दिखाई दिया है। पुलिस सहायक की तलाश में लगी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Robbery In Delhi: चांदनी चौक मार्केट में व्यापारी से 80 लाख की लूट, सैंकड़ों लोगों के बीच फायरिंग करते हुए बदमाश फरार