Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 17 जनवरी तक नामांकन की प्रक्रिया के दौरान 981 उम्मीदवारों ने 1522 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इन सभी नामांकन में से चुनाव आयोग ने 18 जनवरी को दस्तावेजों की जांच के बाद 477 नामांकन पत्र को खारिज कर दिया है। वहीं चुनाव आयोग की ओर से अब तक कुल 1040 नामांकन पत्र ही स्वीकार किए गए हैं, जबकि 477 नामांकन पत्र को दस्तावेजों की कमी के कारण रद्द कर दिया गया है।

20 जनवरी तक वापस ले सकते हैं नामांकन

दिल्ली चुनाव अधिकारियों ने बताया कि उम्मीदवारों की आखिरी सूची 20 जनवरी को जारी की जाएगी। चुनाव से अपना नामांकन वापस लेने के लिए सभी उम्मीदवारों के पास दो दिन का समय है। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अगर कोई उम्मीदवार चुनाव से पीछे हटना चाहता है, तो वह चुनाव से अपना नाम वापस ले सकता है। अधिकारियों ने बताया कि 20 जनवरी को दोपहर 3 बजे के बाद नाम वापस लेने का समय खत्म हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, उम्मीदवारों की अंतिम सूची के साथ ही निर्दलीय उम्मीदवारों को भी चुनाव चिन्ह जारी कर दिया जाएगा।

नई दिल्ली से सबसे ज्यादा नामांकन

दिल्ली चुनाव के लिए सबसे ज्यादा नामांकन नई दिल्ली की सीट से भरे गए हैं, जहां पर 29 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। नई दिल्ली विधानसभा सीट सबसे हॉट सीट से है, क्योंकि यहां से एक तरफ दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से प्रवेश वर्मा चुनावी मैदान में हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से संदीप दीक्षित चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि उम्मीदवारों की संख्या कम भी हो सकती है, जब जांच के बाद चुनाव आयोग आखिरी सूची जारी करेगा।

दिल्ली चुनाव के मैदान में बागी नेता

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के बाद अब बागी नेताओं के भी नाम सामने आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा दो विधायकों का टिकट काट दिया था, जिसके बाद वे निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। देवली की सीट से प्रकाश जारवाल और हरिनगर की सीट राजकुमारी ढिल्लो ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करके के पार्टी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है

ये भी पढ़ें: Delhi Election: दिल्ली में 1521 नामांकन दाखिल, सबसे ज्यादा नई दिल्ली और सबसे कम कस्तूरबा नगर सीट पर, देखें लिस्ट