Mohalla Bus: दिल्ली में काफी समय से मोहल्ला बसें चलाने की बात चल रही थी। कयास लगाए जा रहे थे कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के बीच मोहल्ला बसें चलाई जाएंगी। हालांकि दिल्ली सरकार ने इस हफ्ते ही 670 नई बसें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार ने निर्णय लिया है कि दिल्ली की सड़कों पर 670 नई बसें चलाई जाएं, जिससे राजधानी की परिवहन व्यवस्था में सुधार हो सके और दिल्लीवासियों को भी राहत मिल सके। बता दें कि ये नौ मीटर वाली मिनी बसें हैं, जिन्हें मोहल्ला बस कहा जाता है।
मार्च तक हटाई गई थीं 790 डीटीसी बसें
दिल्ली सरकार ने बस कंपनियों को स्वदेशी अनुपालन प्रमाण पत्र पेश करने की शर्त से राहत देते हुए इन बसों को सड़कों पर उतारने की मंजूरी दे दी है। ये बसें बीते आठ महीने से डिपो में खड़ी थीं। पिछली सरकार मोहल्ला बसों की शुरुआत करने वाली थी लेकिन टाल-मटोल करते हुए, मोहल्ला बसें दिल्ली में शुरू नहीं हो पाईं। सरकार के इस कदम से दिल्ली के उन लोगों को राहत मिलेगी, जो बसों में सफर करते हैं। मार्च तक दिल्ली की सड़कों से 790 बसें हटा दी गई थीं। अब इन 670 बसों के चलने से लोगों को राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली की सियासत गरमाई: स्कूल फीस... कचरा उठान शुल्क... पावर कट, इन 3 मुद्दों पर भड़की 'आप'
390 इलेक्ट्रिक और 280 मिनी बसें होंगी शामिल
दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि की है कि दिल्ली में 670 बसें शुरू की जा रही हैं। इनमें से 390 इलेक्ट्रिक सामान्य बसें होंगी और 280 मिनी बसें होंगी। परिवहन मंत्री ने बताया कि कंपनियों द्वारा स्वदेशी अनुपालन प्रमाण पत्र लाना था, लेकिन वे नहीं दे पा रहा था। इसके कारण ही इन मिनी बसों का परिचालन रुका हुआ था। अब कुछ बसों का प्रमाण पत्र आ गया है और बाकी बसों के प्रमाण पत्र के लिए कंपनियों ने निश्चित समय में लाने का वादा किया है।
राष्ट्रीय ई-बस योजना के तहत बसों का संचालन
दिल्ली में परिवहन विभाग ने बसों की संख्या बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय ई-बस योजना के तहत 12 मीटर वाली 1900 बसों के लिए टेंडर जारी किया था। इसके साथ ही 12 मीटर वाली 1040 बसों का टेंडर जारी किया था। अधिकतर बड़ी बसें सड़कों पर आ चुकी हैं। अब 390 बसें भी सड़कों पर उतारी जाएंगी।
अप्रैल और मई में सड़कों से हटेंगी 476 बसें
बता दें कि जनवरी से मार्च तक के बीच में दिल्ली की सड़कों से 790 बसें हटा दी गई थी क्योंकि उनकी उम्र पूरी हो गई थी। वहीं अप्रैल और मई के महीने में भी सड़कों से 476 बसें हटा दी जाएंगी। इसके कारण डीटीसी बसों की संख्या अब घटकर लगभग 3200 पहुंच जाएगी।
ये भी पढ़ें: दिल्ली के वॉटर पार्क में बड़ा हादसा: रोलर कोस्टर राइड से गिरी लड़की, हुई मौत