Delhi Electricity Demand: राजधानी दिल्ली में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे बिजली की मांग भी बढ़ रही है। दिल्ली में गर्मियों के इस सीजन बिजली की मांग एक बार फिर उच्चतर स्कोर 7 हजार मेगावाट के बेहद नजदीक पहुंच गई है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर दिल्ली (SLDC) पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार बिजली की अधिकतम मांग 6987 मेगावाट दर्ज हुई, जो मई के पहले 18 दिनों में अब तक की सबसे अधिक खपत है।
दिल्ली में बढ़ी बिजली की मांग
इस बारे में निजी बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने अधिकतम मांग के बावजूद अपने आपूर्ति क्षेत्रों निर्बाध जारी रखने का दावा किया है। इस बारे में बीएसईएस प्रवक्ता सी पी कामत ने बताया कि मई 2024 के पहले 18 दिनों में दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग मई 2023 की तुलना में 100 प्रतिशत अधिक है। बावजूद इसके बीएसईएस की पहली इकाई बीआरपीएल आपूर्ति क्षेत्र में 3131 मेगावाट तथा दूसरी इकाई बीवाईपीएल क्षेत्र में 1537 मेगावाट की चरम बिजली मांग को सफलतापूर्वक पूरा किया गया।
दिल्ली में 7000 मेगावाट तक पहुंची मांग
कामत ने बताया कि एसएलडीसी के आंकड़ों के अनुसार, 17 मई, 2024 की रात 23:25 बजे मांग का उच्च आंकड़ा 6987 मेगावाट दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि शनिवार के चलते बड़े पैमाने पर अवकाश होने के बावजूद, दिल्ली की बिजली की अधिकतम मांग दोपहर 3:40 बजे 6898 मेगावाट रही।
उन्होंने कहा कि यह ध्यान देने योग्य है कि मई 2024 के अब तक प्रत्येक दिन, दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग मई 2023 की तुलना में अधिक है। पिछले साल मई के पहले 16 दिनों में दिल्ली की अधिकतम बिजली की मांग 5781 मेगावाट थी। कामत का कहना है कि दिल्ली में अधिकतम मांग बढ़कर 8200 मेगावाट तक पहुंच सकती है। इसमें बीएसईएस की दोनों इकाइयों के क्षेत्रों में होने वाली अधिकतम मांग को पूरा करने के लिए कंपनी पूरी तरह से तैयार है।