New Year 2025: नए साल का आगाज होने वाला है। ऐसे में सभी लोग अपने नए साल को यादगार बनाने और नए साल का आनंद लेने के लिए अलग-अलग जगहों पर घूमने जाते हैं। अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और नए साल पर कहीं बाहर नहीं जा पा रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसे पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप नैनीताल जैसा मजा ले सकते हैं। यहां दो बड़ी झीलें हैं, जहां बोटिंग का आनंद लिया जा सकता है।

नए साल पर जाएं सिटी फॉरेस्ट पार्क

हम बात कर रहे हैं गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन में बने सिटी फॉरेस्ट पार्क की, जो 175 एकड़ में फैला हुआ है। यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का आनंद ले सकते हैं और वीकेंड्स पर भी घूमने आ सकते हैं। इस पार्क में दो बड़ी झीलें हैं, जहां बोटिंग करते हुए प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण का आनंद ले सकते हैं। इस पार्क में घने पेड़ और आसपास बनी संकरी पगडंडियां जंगल की सैर का एहसास कराती हैं। 

नौ अलग हिस्सों में बंटा है पार्क

इस पार्क को नौ अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है। इसमें हिरण पार्क, बांस पार्क, जैसे आकर्षक जोन शामिल हैं। हर हिस्से में अलग-अलग चीजें देखने को मिल जाती हैं। यहां पर पुराने पेड़ों की भरमार है और हाल ही में यहां 2 लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं। ऐसे में यहां हरियाली और ताजगी की भरमार है। पार्क में घने नीम, जामुन, बांस आदि के पेड़ हैं। यहां बहुत से लोग वीकेंड या खास मौकों पर पिकनिक मनाने आते हैं। 

ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर की रात 8 बजे से बंद हो जाएंगे ये रास्ते, कनॉट प्लेस में बैन रहेगी वाहनों की एंट्री

न्यू ईयर पर जिप्सी सफारी का मजा

यहां जाने वाले लोग खुली जीप यानी जिप्सी सफारी का लुत्फ उठा सकते हैं। साथ ही साइकिल ट्रैक, घुड़सवारी और बच्चे अलग-अलग तरह के खेलों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा प्राकृतिक सौंदर्य पसंद करने वाले लोगों को यहां काफी आनंद आने वाला है। यहां दो झीलें हैं, जहां बोटिंग का लुत्फ उठाया जा सकता है। 

सिटी फॉरेस्ट पार्क कहां और कितने रुपए की टिकट

बता दें कि ये पार्क गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर है। अगर आप मेट्रो से इस पार्क तक पहुंचना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको मोहन नगर मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। ये पार्क हर दिन सुबह पांच बजे से शाम के 7.30 बजे तक खुला रहता है। इस पार्क में केवल 10 रुपए की एंट्री फीस है।

ये भी पढ़ें: मुरथल के ढाबे न्यू ईयर पार्टी के लिए तैयार, दिल्लीवाले ध्यान दें... इन लोगों को नहीं मिलेगी एंट्री