महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार सख्त: यूपी के 'एंटी रोमियो स्क्वाड' की तर्ज पर बनेगा 'शिष्टाचार स्क्वाड', सीनियर अफसरों को दी जाएगी रिपोर्ट

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली में यूपी उत्तर प्रदेश की तरह एंटी रोमियो स्क्वाड की तरह स्क्वाड शुरू होने जा रहा है, जिसका नाम शिष्टाचार स्क्वाड होगा। ये स्क्वाड महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने में मदद करेगा।;

Update:2025-03-17 13:24 IST
दिल्ली पुलिस।Delhi Police
  • whatsapp icon

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली में भाजपा की सरकार बनते ही सीएम रेखा गुप्ता एक्शन मोड में नजर आ रही है। सबसे पहले उन्होंने आयुष्मान भारत योजना, यमुना की सफाई और महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना समेत कई अहम फैसले लिए। वहीं अब उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है, इस फैसले के लागू होने के बाद मनचलों की खैर नहीं। दिल्ली में अब उत्तर प्रदेश की तरह एक स्क्वाड का फॉर्मूला अपनाया जाएगा। इससे महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने में मदद मिलेगी। 

दिल्ली में बनने जा रहा है ईव टीजिंग स्क्वाड

दिल्ली में उत्तर प्रदेश के ‘एंटी रोमियो स्क्वाड’ की तर्ज पर ‘ईव टीजिंग स्क्वाड’ बनाया जा रहा है, जिसका नाम ‘शिष्टाचार स्क्वाड’ होगा। दिल्ली के हर जिले में ऐसे दो स्क्वाड बनाए जाएंगे।  इन स्क्वाड के हेड एसीपी, क्राइम अगेंस्ट वूमेन होंगे। ईव टीजिंग स्क्वाड में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर और आठ कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल होंगे। इनमें चार महिला पुलिसकर्मी होंगी। इसके साथ ही, स्पेशल यूनिट से एक पुलिसकर्मी तकनीकी सहायता के लिए हर एक स्क्वाड के साथ रहेगा।

स्क्वाड के पास कार और दोपहिया वाहन भी रहेंगे। स्क्वाड की तैनाती दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में होगी और स्क्वाड में तैनात पुलिसकर्मी सादा कपड़ों में रहेंगे। स्क्वाड के लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट में भी चेकिंग करेंगे और पीड़ितों को शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रेरित करेंगे।

सीनियर अफसरों को देनी होगी रिपोर्ट

स्क्वाड टीम RWA और लोकल वालंटियर के संपर्क में रहेगी, जिससे कि संवेदनशील इलाकों की जानकारी मिल सके। हर हफ्ते स्क्वाड, जो ड्राइव करेगा उसकी रिपोर्ट सीनियर अधिकारियों को देगा। ये स्क्वाड टीमें दिल्ली में अपराध की घटनाओं को रोकने के लिए बनाया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराध की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। आए दिन महिलाओं के साथ छेड़छाड़, छिना-झपटी और रेप तक की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसे में ये स्क्वाड महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को रोकने में मदद करेगा। 

ये भी पढ़ें: अब यात्रियों को ही नहीं सामान भी ढोएगी दिल्ली मेट्रो: स्पेन से सीख लेकर DMRC जल्द शुरू करेगी कार्गो सर्विस, MOU साइन

Similar News