Food Court: दिल्ली के चांदनी चौक का फूड कोर्ट, जहां विदेशियों का लगा रहता है जमावड़ा

Delhi Famous Food Court
X
दिल्ली का फेमस फूड कोर्ट जहां विदेशियों का लगा रहता है जमावड़ा।
दिल्ली के चांदनी चौक को अपने इतिहास और स्वादिष्ट खाने की वजह से जाना जाता है। आज हम चांदनी चौक की ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां स्वाद की तलाश में विदेशी भी भारी संख्या में पहुंचते हैं। नीचे पढ़िये दिल्ली के इस फेमस फूड कोर्ट के बारे में...

Famous Food Court in Delhi: दिल्ली आने वाले देशी पर्यटक हो या विदेशी पर्यटक... कोई भी चांदनी चौक की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है। यहां खरीदारी से लेकर खाने के ढेरों विकल्प हैं। यही वजह है कि दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों की भी हर वक्त यहां भीड़ देखी जा सकती है। अगर आप चांदनी चौक में हैं और खाने की बेहतर जगहों को सर्च कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही लिखी गई है। हम आपको चांदनी चौक के ऐसे फूड कोर्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां एक छत के नीचे फेमस रेस्तरां और ढाबों के खाने का स्वाद चख सकते हैं।

ओमेक्स चौक मॉल (Omaxe Chowk Mall Chandni Chowk)
चांदनी चौक स्थित ओमेक्स चौक मॉल के फूड कोर्ट को भारत का सबसे बड़ा फूड कोर्ट कहा जाता है। यहां एक साथ 2000 से अधिक लोग बैठकर खाने का आनंद ले सकते हैं। आपको सागर रत्ना की वेज थाली पसंद है, वाह जी वाह का खाना पसंद है या फिर हल्दीराम का खाना... आपको बस इस फूड कोर्ट में आना होगा।

omaxe mall chandni chowk
चांदनी चौक स्थित ओमैक्स मॉल फूड कोर्ट को भारत का सबसे बड़ा फूड कोर्ट माना जाता है।

फास्ट फूड के भी कई फेमस स्टॉल (Fast Food Delhi)
यहां पिज्जा हट, केएफसी, बारकोस और वाऊ मोमोस के अलावा बर्गर किंग, डोमीनोज जैसे प्रतिष्ठित आउटलेट्स भी हैं, जहां आप फास्ट फूड का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा बिरयानी ब्लूज के बिरयानी का स्वाद चखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। अगर आपको भी बिरयानी पसंद है, तो आपको एक बार इनके हाथों से पकी बिरयानी अवश्य चखनी चाहिए।

delhi best food
ओमेक्स फूड कोर्ट में एक छत के नीचे लीजिए दिल्ली के बेस्ट व्यंजनों का स्वाद।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बेस्ट ढाबा जो देसी तड़का लगाने में अव्वल, दाल तड़का का स्वाद लेने बार-बार आएंगे

दिल्ली में बेस्ट छोले भटूरे और कचौड़ी
दिल्ली के खाने की बात हो और छोले भटूरों और कचौड़ी का जिक्र न हो तो समझो बात अधूरी रह गई। हल्दीराम के छोले भटूरे और जग बहादुर कचौरी की कचौड़ी फेमस है। केडीएच चाट की चाट भी आपको चांदनी चौक की यात्रा के सफल होने का अहसास दिलाएगा। तो देरी किस बात, बना लीजिए चांदनी चौक स्थित इस फूड कोर्ट की यात्रा का प्लान, दावा है कि यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद चखने के बाद आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी इनकी विजिट करने की अवश्य सलाह देंगे।

ओमेक्स चौक मॉल तक कैसे पहुंचे

  • नजदीकी मेट्रो स्टेशन: ओमैक्स चौक मॉल का नजदीकी मेट्रो स्टेशन चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन है। यहां आप मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर तीन से बाहर निकलना होगा। इससे 4 मिनट की पैदल दूरी पर यह मॉल स्थित है।
  • दिल्ली रेलवे स्टेशन से कैसे पहुंचे: यह मॉल दिल्ली रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आप रिक्शा लेकर इस मॉल तक पहुंच सकते हैं। इसके अलावा लाल किला स्टॉप पर उतरकर इस मॉल तक पहुंचा जा सकता है।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story