Farmer Protest Delhi: हाल ही में हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने 06 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वे दिल्ली जाकर शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करेंगे और साथ में कोई ट्रैक्टर आदि लेकर नहीं जाएंगे। हालांकि, किसान आज ही दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं और वो अपने साथ काफी ट्रक, ट्रैक्टर और बुल्डोजर आदि लेकर दिल्ली कूच कर चुके हैं। 

महिलाएं और बुजुर्ग किसान भी आंदोलन में शामिल

इस किसान प्रदर्शन में महिलाएं और बुजुर्ग किसान भी शामिल हैं। बता दें कि किसानों को दिल्ली के कई अलग-अलग बॉर्डर पर रोका गया है। वो बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली में घुस रहे हैं।

किसान आंदोलन।

किसान नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर चढ़ गए और फिर उन्होंने दलित प्रेरणा स्थल पर लगी बैरिकेडिंग को भी तोड़ दिया है। इसके बाद बैरिकेडिंग के लिए लगाए गए कंटेनर पर चढ़कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच का ऐलान, जानें क्या हैं किसानों की मांग

दिल्ली में घुस रहे किसान

बता दें कि 18 नवंबर को चंडीगढ़ में किसानों की बैठक के बाद किसान नेता सरवण पंधेर ने 6 दिसंबर को शांतिपूर्वक दिल्ली कूच करने का ऐलान किया था। ऐसे में आज ही बहुत से किसान नोएडा के बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली में घुस रहे हैं। बता दें कि किसानों के बहुत से समूह आज ही दिल्ली के लिए निकले, तो बहुत से किसान नेता अपने समूह के साथ 06 दिसंबर को दिल्ली की ओर रवाना होंगे और इन्हीं समूहों में मिल जाएंगे। 

6 दिसंबर से होना था शांतिपूर्ण आंदोलन

किसान नेता सरवण पंधेर ने 18 नवंबर को हुई बैठक के बाद कहा था कि वो शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे और आंदोलन के समय ट्रक और ट्रैक्टर नहीं ले जाएंगे, लेकिन दिल्ली के बॉर्डर पर मंजर कुछ और ही है। किसान ट्रैक्टर और बुल्डोजर लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर नोएडा पुलिस द्वारा लगाई गई बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन को लेकर बॉर्डर पर हंगामा: नोएडा से दिल्ली तक लगा लंबा जाम, इन रास्तों से करें सफर, वरना हो जाएंगे परेशान'