किसान आंदोलन को लेकर बॉर्डर पर हंगामा: नोएडा से दिल्ली तक लगा लंबा जाम, इन रास्तों से करें सफर, वरना हो जाएंगे परेशान'

Farmers Protest in Delhi
X
दिल्ली में किसानों का आंदोलन।
Farmers Protest Delhi: किसान दिल्ली के लिए कूच कर चुके हैं और वो नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक पहुंच गए हैं। किसानों का कहना है कि उन्हें संसद भवन का घेराव करना है।

Farmers Protest Delhi: हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान आज दिल्ली कूच कर चुके हैं। किसानों के इस प्रदर्शन के कारण नोएडा से लेकर दिल्ली तक लंबा जाम लगा हुआ है। दिल्ली और नोएडा पुलिस आम लोगों और किसानों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। आज सुबह ही जाम को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की जा चुकी है, जिसमें कई रूट डायवर्ट करने के बारे में बताया गया है।

महामाया फ्लाईओवर पहुंचे किसान

किसानों के आंदोलन के कारण बॉर्डर पर रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है। किसानों का जत्था नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर पहुंच चुका है। किसानों को रोकने के लिए नोएडा के सभी बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की गई है। किसानों ने संसद घेराव का ऐलान करते हुए कहा कि वे संसद का घेराव करेंगे और अपना संघर्ष जारी रखेंगे। अगर बैरिकेडिंग नहीं हटाई जाती हैं, तो बैरिकेडिंग भी तोड़ देंगे। बता दें कि किसानों के प्रदर्शन में भारतीय किसान परिषद और किसान मजदूर मोर्चा के साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा समेत अन्य समूह जुड़े हुए हैं।

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच का ऐलान, जानें क्या हैं किसानों की मांग

क्या बोले पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्व गुप्ता

इस मामले में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने कहा है कि हमें कुछ किसान संगठनों के बारे में पहले से जानकारी है। उन्होंने दिल्ली तक मार्च करने की घोषणा की है, लेकिन संसद सत्र चालू होने के कारण उन्हें विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली आने की अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि वो सुनिश्चित करेंगे कि कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े। नोएडा पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली-यूपी के सभी बड़े-छोटे स्थानों पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

इन जगहों पर लगी गाड़ियों की लंबी लाइन

बता दें कि प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली आने की कोशिश कर रहे किसानों को रोकने के लिए हर बॉर्डर पर कई लेयर में बैरिकेडिंग की गई है। इसके कारण कई रास्ते भी बंद हैं। किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भारी जाम लग गया है। महामाया फ्लाईओवर पर किसान पहुंच चुके हैं, जिसके कारण वहां पर भी भारी जाम की स्थिति है। कालिंदी कुंज के पास भी गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई है।

किसी तरह की कोई घटना न हो, इसके लिए दिल्ली पुलिस अलर्ट है और बॉर्डर पर भी सतर्कता है। सामान्य वाहनों को लेकर रूट डायवर्ट किए जा चुके हैं और इन रास्तों से केवल इमरजेंसी वाहनों को ही जाने की छूट है। दिल्ली पुलिस सभी वाहनों की चेकिंग भी कर रही है। दिल्ली के बॉर्डरों और आसपास के इलाकों में चार हजार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें: लाजपत नगर में पार्किंग विवाद को लेकर युवक ने पड़ोसी की कार में लगाई आग

किसानों से दिल्ली कूच के आंदोलन को रोकने की अपील

पुलिस ने आम लोगों और किसानों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि दिल्ली में किसानों को प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए किसान दिल्ली कूच के आंदोलन को रोक दें। इसके कारण आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। बॉर्डर पर गाड़ियों की चेकिंग की जा रही है, जिसके कारण भी काफी लंबा जाम लगा हुआ है।

इन वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

इस एडवाइजरी में पुलिस की तरफ से जानकारी दी गई है कि किसानों द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर दिल्ली में प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। इसके कारण गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरिकेड लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है। इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे और अन्य प्रमुख मार्गों पर सामान ढोने वाले वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। वहीं दिल्ली और नोएडा पुलिस ने दिल्ली आने-जाने वाले लोगों से दिल्ली मेट्रो का इस्तेमाल कर अपने गंतव्य तक जाने की अपील की है।

ये भी पढ़ें- Jind Encounter: व्यापारी से दो करोड़ की फिरौती लेने आए थे बदमाश, पुलिस ने घेरा तो कार छोड़कर हुए फरार

इन रास्तों से जा सकेंगे

  • किसानों के प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए रूट डायवर्ट किया गया है जिसके कारण चिल्ला बॉर्डर से ग्रेटर-नोएडा की तरफ जाने वाले वाहनों को सेक्टर 14ए फ्लाईओवर से होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 की तरफ जाने वाले वाहन संदीप पेपर मिल चौक, झुण्डपुरा चौक से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
  • वहीं कालिंदी बॉर्डर दिल्ली से आने वाले वाहन महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 होकर अपनी मंजिल तक पहुंच सकेंगे।
  • डीएनडी बॉर्डर से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन फिल्मसिटी फ्लाईओवर से नोएडा सेक्टर 18 होते हुए एलीवेटेड रोड का इस्तेमाल कर अपनी मंजिल पर जा पाएंगे।
  • ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहन चरखा गोलचक्कर होते हुए कालिन्दी कुंज की तरफ से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।
  • वहीं ग्रेटर नोएडा से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को हाजीपुर अंडरपास से होते हुए कालिन्दी कुंज की ओर तथा सेक्टर 51 से सेक्टर 60 मॉडल टाउन होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा।
  • दिल्ली जाने वाला वाहन यमुना एक्सप्रेस-वे से जेवर टोल से खुर्जा की तरफ उतरकर जहांगीरपुर होकर अपने गंतव्य स्थान पर जा सकेंगे।
  • सिरसा, परीचौक होकर दिल्ली जाने वाले वाहन सिरसा पर न उतरकर, पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से उतरकर दादरी, डासना होकर अपनी मंजिल तक जा सकते हैं।

अगर किसी तरह की आपातकालीन स्थिति होती है, तो उसके लिए डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा। किसी भी तरह की समस्या के लिए ट्रैफिक पुलिस की तरफ से हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया गया है। आपातकालीन स्थिति में आप इस नंबर का इस्तेमाल कर सूचना दे सकते हैं।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ग्रैप-4 लागू होने से होंगे ये बदलाव: इन यातायात साधनों पर लगेगी लगाम, सब्जी और दूध पर भी पड़ेगा असर

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story