Farmers Tractor March: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज 26 फरवरी को किसानों ने दिल्ली-एनसीआर के गौतमबुद्ध नगर जिले में यमुना एक्सप्रेस वे पर ट्रैक्टर मार्च निकाला है। भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर के साथ नजर आ रहे हैं। इस बीच ट्रैक्टर मार्च को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च निकालने का कार्यक्रम तय किया गया है। दिल्ली की ओर जाने वाले हाईवे, खासकर डिवाइडर हाईवे पर ट्रैक्टर खड़े किए जाएंगे। टिकैत ने कहा कि इस तरह का विरोध प्रदर्शन इसलिए किया जा रहा है कि ताकि सरकार हमारी बात सुने और किसानों को न भूले।
अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
किसान संगठनों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। दिल्ली पुलिस ने कालिंदी कुंज बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाई है और लगातार वाहनों की जांच कर रही है। जिसके चलते यहां पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है। यात्रा करने वाले आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा नोएडा के यमुना एक्सप्रेस-वे, लुहारली टोल प्लाजा एवं महामाया फ्लाईओवर पर ट्रैक्टर मार्च और अग्रिम आदेश होने पर दिल्ली कूच किया जाना प्रस्तावित है। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस एवं गौतम बुद्ध नगर पुलिस द्वारा चेकिंग कर रही है।
ट्रैफिक पुलिस ने जारी की रूट डायवर्जन एडवाइजरी
किसानों के ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस डायवर्जन किया है। ट्रैफिक डायवर्जन के कारण नोएडा से दिल्ली जाने वाले चालकों को परेशानी हो रही है। कालिंदी कुंज, चिल्ला बार्डर, डीएनडी पर यातायात का दबाव है। यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित है। यातायात पुलिस ने जानकारी दी है कि दिल्ली जाने वाले आमजन यातायात असुविधा से बचने के लिए मेट्रो का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
ये भी पढ़ें:- फिर टला दिल्ली कूच, सर्विस रोड खोला, कुंडली-सिंघु बॉर्डर को दिल्ली पुलिस ने किया था बंद
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ने ये संदेश जारी कर कहा था कि सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए वे एक्सप्रेसवे के नीचे ही ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। बीकेयू के मुताबिक सुबह 10 बजे ट्रैक्टर मार्च भोले भाईपर मेहंदीपुर थाना रबूपुरा से फरेदा कट तक यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे शांतिप्रिय तरीका से अनुशासन में रहकर निकाला जाएगा।