FIR Against CM Atishi: दिल्ली की सीएम आतिशी पर दिल्ली पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। उन पर आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप है। खबरों की मानें, तो रिटर्निंग अफसर ने आतिशी के खिलाफ यह मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में नामांकन दाखिल करने से पहले आतिशी की मुश्किलें बढ़ गई है। 

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, चुनाव आयोग ने दिल्ली पुलिस को दिए एक्शन लेने के निर्देश

जानकारी के मुताबिक, रिटर्निंग अफसर का आरोप है कि 7 जनवरी को करीब 02:30 बजे पीडब्ल्यूडी के सरकारी वाहन का निजी चुनाव कार्यालय इस्तेमाल किया गया और उससे इलेक्शन से जुड़े काम किए गए है। जिसके चलते कालकाजी निवासी केएस दुग्गल ने गोविंदपुरी थाने के एसएचओ को भी शिकायत दी है। आतिशी पर आरोप है कि उन्होंने निजी कार्यालय के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया है।

ये भी पढ़ें-कैबिनेट के साथ नायब सैनी जाएंगे महाकुंभ: 7 फरवरी की तारीख तय, हरियाणा के भक्तों के लिए सरकार की खास व्यवस्था

आज नामांकन करेंगी आतिशी 

बता दें कि आतिशी दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी। इसके लिए वह आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी। इससे पहले सोमवार को उन्हें नामांकन पर्चा भरना था। लेकिन, चुनाव आयोग के दफ्तर जाने की वजह से वह अपना नोमिनेशन फाइल नहीं कर पाई थी। हालांकि, इससे पहले ही उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। आतिशी के अलावा आज कांग्रेस की प्रत्याशी अलका लांबा भी अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। आतिशी, अलका लांबी के अलावा बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधुड़ी कालकाजी सीट से चुनावी मैदान में है। 

ये भी पढ़ें- देश में मकर संक्रांति की धूम: PM मोदी ने मनाया पाेंगल, लोहड़ी जलाई, अहमदाबाद में पतंगों का उत्सव, जानें कहां कैसे मना त्योहार