FIR in Rajouri Garden Fire Case: दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार दोपहर जंगल जंबोरी रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
रेस्टोरेंट पर पहले से ही थी कार्रवाई
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों के मुताबिक, रेस्टोरेंट में जरूरी नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) या फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट (FSC) नहीं था। नगर निगम विभाग ने अक्टूबर में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट वापस ले लिया था और नवंबर में रेस्टोरेंट का हेल्थ ट्रेड लाइसेंस भी रद्द कर दिया था।
ये भी पढ़ें: दिल्ली में 30 साल बाद सत्ता वापसी की तैयारी में भाजपा, 40 से अधिक सीटों पर आप से सीधा मुकाबला
लोगों ने बिल्डिंग से कूदकर बचाई जान
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में लोग रेस्टोरेंट की इमारत से कूदते हुए दिखाई दिए। पड़ोसी इमारत की छत पर खड़े लोग उन्हें बचाने का प्रयास कर रहे थे। रेस्टोरेंट और उसी बिल्डिंग में स्थित मीडिया और एंटरटेनमेंट इंस्टीट्यूट एमएएसी को भी आग से नुकसान पहुंचा है। मौके पर दिल्ली के पश्चिम जिले के डिप्टी पुलिस कमिश्नर विचित्र वीर ने बताया कि प्राथमिक जांच के आधार पर रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को ओवैसी ने दिया टिकट, मुस्तफाबाद सीट से लड़ेंगे चुनाव
सीएम आतिशी ने एक्स पर पोस्ट किया अपना बयान
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि राजौरी गार्डन के एक रेस्टोरेंट में लगी आग पर हमारे दमकल कर्मियों ने तेजी और मुस्तैदी से काबू पाया है। राहत और बचाव कामों को लेकर मैं जिला प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हूं। ईश्वर की कृपा से इस घटना में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है, केवल एक व्यक्ति घायल हुआ है जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।